Karam Dam: CM शिवराज ने पानी रिसने की जानकारी ली, जनता की सुरक्षा के लिए दिए आवश्यक निर्देश

704
(Samras Panchayats

Karam Dam: CM शिवराज ने पानी रिसने की जानकारी ली, जनता की सुरक्षा के लिए दिए आवश्यक निर्देश

 

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धार ज़िले की धर्मपुरी तहसील में कारम मध्यम सिंचाई परियोजना के निर्माणाधीन बांध से जनता की सुरक्षा पर बैठक ली।

मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्रालय स्थित राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष में एक बैठक लेकर
अत्यधिक बारिश हो जाने के कारण धार जिले में निर्माणाधीन बांध में पानी रिसने की जानकारी लेते हुए जनता की सुरक्षा पर आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित विभागों को बांध की स्थिति से अवगत कराया साथ ही जिला प्रशासन द्वारा शाम को ही मुख्यमंत्री कार्यालय को सूचित किया गया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उसी रात निर्माणाधीन बांध से पानी रिसने का संज्ञान लेते हुए तुरंत कमिश्नर इंदौर सहित संबंधित विभागो के प्रमुख सचिव को आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में आज बताया गया 17 ग्राम और 25 बसाहट रिक्त करवाने की स्थिति बन सकती है जिसकी आवश्यक तैयारी की गई है।

श्री चौहान, कल रात से ही निर्माणाधीन बांध से पानी रिसने के बाद चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन को मॉनिटर करते रहे ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने धार से मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट को मौके पर जाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री चौहान, कमिश्नर इंदौर , जिला प्रशासन धार और दोनों मंत्री गण श्री तुलसी सिलावट और श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव से निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं और घटना की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं ।

*निर्माणाधीन बांध की वस्तुस्थिति एवं रेस्क्यू की जानकारी*

निर्माणाधीन बांध के राइट साइड flank 500-530 के मध्य डाउन स्ट्रीम की मिट्टी स्लिप हो जाने से बांध को ख़तरा बना होने की स्थिति निर्मित हुई। उक्त बांध की लम्बाई 590 मीटर और ऊँचाई 52 मीटर है और वर्तमान में 15 MCM पानी उक्त बांध में संचयित है। कमिशनर और IG इंदौर और कलेक्टर और SP धार, EnC और CE जलसंसाधन और वरिष्ठ अधिकारी मौक़े पर उपस्थित हैं। ऐहतियातन तौर पर धार ज़िले के 12 गाँव और खरगोन ज़िले के 6 गाँवों को ख़ाली कराके सुरक्षित स्थानों पर राहत शिविरों में शिफ़्ट कर दिया गया है।

NDRF को टीम और SDERF धार और इंदौर की टीम और पड़ोस के थानों का पुलिस बल द्वारा होम गार्ड तथा राजस्व विभाग के अमले के साथ बचाव कार्य किया जा रहा है।

airforce के 2 हेलिकॉप्टर और आर्मी की एक कम्पनी रेक्वज़िशन कर standby पर रखी गयी है। जल संसाधन विभाग द्वारा निर्माणाधीन बांध को सुरक्षित रखे जाने के लिए कार्य किया जा रहा है।