Karam Dam Crisis: मुख्यमंत्री ने कहा- डैम टूटने का संकट नहीं, आपदा प्रबंधन का उत्तम उदाहरण

अगले 5 घंटे में पानी उतर जाएगा, कल आजादी का अमृत महोत्सव मना सकते हैं ग्रामवासी

1047

Karam Dam Crisis:
मुख्यमंत्री ने कहा- डैम टूटने का संकट नहीं, आपदा प्रबंधन का उत्तम उदाहरण

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्य प्रदेश के धार जिले में कारण बांध लीकेज का अब कोई संकट नहीं है। अब कोई चिंता की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बताते हुए प्रसन्नता है कि अब कोई संकट नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन का सबसे उत्तम उदाहरण है कि कारम बांध के लीकेज की स्थिति से निपटने के लिए जो प्रयास किए गए वह सफल हुए।

सीएम शिवराज ने कहा कि प्रभावित गांव के लोग प्रशासन के साथ गांव में जाने की योजना बना सकते हैं।
कल आजादी का अमृत महोत्सव अपने गांव में अपने घर में मनाए।

*धार-डैम टूटने का खतरा टला*
प्रशासन की टीम अभी भी लगातार निगरानी कर रही है। डैम सेफ्टी डायरेक्टर का बयान आया हैं कि ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा है। अब बांध टूटने का कोई डर नहीं है।अगले 5 घंटे में पानी उतर जाएगा।

बताया गया है कि बांध का जलस्तर लगभग डेड स्टोरेज लेवल पर आ गया है। बाईपास टनल से डिस्चार्ज वेग और आयतन में माइनसक्यूल लेवल तक कम हो गया है।

धार के सभी 12 गांवों और खरगोन के 5 गांवों से पानी नीचे आ गया है. कलेक्टर खरगोन ने बताया कि पिछले गांव जरकोटा में भी पीक-फ्लो गुजर चुकी है और घरों में नहीं गई है।