Karam Dam Rescue: CM चौहान ने कलेक्टर धार को कहा- युद्ध स्तर पर कार्य करें,यह हमारी परीक्षा की घड़ी है

बाय पास चैनल बनाकर लोगों को सुरक्षित किया जा रहा है 

1252

Karam Dam Rescue: CM चौहान ने कलेक्टर धार को कहा- युद्ध स्तर पर कार्य करें,यह हमारी परीक्षा की घड़ी है

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वल्लभ भवन स्थित सिचुएशन रूम पहुंचकर धार जिले की स्थिति जानी।

उन्होंने अधिकारियों को जन सुरक्षा और मवेशियों की जान बचाने के निर्देश दिए। धार में निर्माणाधीन डैम की वर्तमान वस्तु स्थिति और रेस्क्यू ऑपरेशन का आकलन किया।

वल्लभ भवन स्थित सिचुएशन रूम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस , एसीएस श्री राजेश राजौरा, एसीएस जल संसाधन श्री एसएन मिश्रा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित हैं।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे धार जिला प्रशासन से वस्तुस्थिति की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर धार से चर्चा कर विस्तृत ब्यौरा प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मंत्रालय स्थित नियंत्रण कक्ष में एक विशेष बैठक लेकर धार ज़िले की धर्मपुरी तहसील में कारम मध्यम सिंचाई परियोजना के निर्माणाधीन बांध से जनता की सुरक्षा के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री श्री ने कहा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से खतरे में आए गांव के लोगों को अन्य जगह ले जाएं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर धार से कहा कि *”पंकज जीवन में कभी-कभी ऐसे अवसर आते हैं जब हमको सामने आकर के सारी कठिनाइयों से लड़ना होता है । अपनी बुद्धिमत्ता का प्रयोग करते हुए , अपनी तत्परता का प्रयोग करते हुए हमें जनधन, पशुधन की रक्षा करनी है*

*मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर धार को कहा कि युद्ध स्तर पर कार्य करें।*

*यह हमारी परीक्षा की घड़ी है।*

बांध सुरक्षा से जुड़े विशेषज्ञों से चर्चा की गई है। पूरे देश के विशेषज्ञों से संपर्क कर परामर्श प्राप्त किया गया है। जनता की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है।मुख्यमंत्री श्री चौहान की केंद्रीय जल आयोग के अधिकारियों से भी चर्चा हुई है।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर धार को दिया निर्देश

*बाय पास चैनल बनाकर लोगों को सुरक्षित किया जा रहा*

*घटना पर सतत नजर है, लोग सुरक्षित है : मुख्यमंत्री श्री चौहान*