राॅयल हाॅस्पिटल के 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का करमदी शिविर हुआ सम्पन्न,182 मरीजों की हुई जांच

373

*राॅयल हाॅस्पिटल के 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का करमदी शिविर हुआ सम्पन्न,182 मरीजों की हुई जांच*

Ratlam।राॅयल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर,सालाखेड़ी द्वारा ग्राम करमदी जिला रतलाम में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में ग्राम करमदी एवं आसपास के क्षेत्र के 182 रहवासियों ने उपस्थित होकर चिकित्सा सुविधा का लाभ लिया।तीन घन्टें के शिविर में करमदी ग्राम एवं आसपास के ग्राम के रहवासियों का 3 डाॅक्टर्स की टीम ने परीक्षण करके,उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया।इस शिविर में भिन्न-भिन्न उम्र के मरीजों ने अपनी विभिन्न बीमारियों का ईलाज प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा करवाया।

*हॉस्पिटल के चैयरमेन भी रहें मौजूद* 

रॉयल हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रमोद गुगालिया के मार्गदर्शन में शिविर सम्पन हुआ।उद्घाटन में करमदी ग्राम की सरपंच-निष्ठा राजपुरोहित अतिथि के रूप मे उपस्थित रहीं।सचिव-ईश्वर लाल मालवीय,राजेश पुरोहित,पिंकी वर्मा,पूजा तंडानी का भी सहयोग सराहनीय रहा।

IMG 20230219 WA0154

*इन डॉक्टरों ने किया मरीजों का परीक्षण* 

चिकित्सा शिविर में राॅयल हाॅस्पिटल के डाॅ.शमशूलहक,डाॅ. सी.पी.जोशी एवं महिला चिकित्सक डाॅ.सुमित्रा चौहान ने परामर्श प्रदान किया।

*यह रहें उपस्थित* 

आयोजित शिविर में राॅयल हाॅस्पिटल के प्रशासक दिनेश राजपुरोहित,सिस्टर सरोज यादव,रीतू सिसोदिया,सोनम शर्मा,करुणा डामोर,ड्रेसर जगदीश परमार,दीपेंद्र शर्मा,योगेश शर्मा आदि मरीजों के सहयोग के लिए उपस्थित रहें।