करण जौहर का करवा चौथ कनेक्शन

322

करण जौहर का करवा चौथ कनेक्शन

मुकेश नेमा

रूकिये मिस्टर ! क्या है ये ? बॉस की फटकारती आवाज ने रोक लिया है चाँद को।

दरअसल बॉस को फाईलो मे झुका देख ,उनकी टेबल पर आज की केजुअल लीव एप्लीकेशन रख चुपचाप खिसक जाने की फिराक मे थे चाँद।पर उनकी बदक़िस्मती।वे देख लिए गये हैं।

हद कर दी आपने। एक्जीक्टिव ऑफिसर हैं आप।ये बाबुओ सा बर्ताव आपको शोभा नही देता।आज की छुट्टी की एप्लीकेशन लिये चले आये आप। पता है आज क्या है ?

मिमियाये चाँद।प्लीज़ सर। आज छुट्टी दे दें।मेहरबानी होगी आपकी।आप कहेगें तो मै आज के एवज मे अमावस्या को भी ड्यूटी कर लूँगा।

हैरान हैं बॉस।कैलेण्डर देखना भूल गये हैं आप आज शायद ?

देखा था सर।शर्मिंदा हैं चाँद।मजबूरी है सर।वरना कहता ही नही आपसे।

बॉस को काम से जी चुराने वाले कर्मचारी पसंद नही।कैसी बात कर रहे हो ? आज काम पर नही जाओगे तो तुम्हारे साथ साथ मै भी नप जाऊंगा ? करवा चौथ है आज।हिंदुस्तान की ,और अब तो इंग्लैंड कनाडा मे बसी औरते भी भूखी प्यासी बैठी होगी।इंतजार कर रही होगीं तुम्हारा।नही जाओगे काम पर तो हाहाकार मच जायेगा।

सर।लाखों बरसो ये नाईट ड्यूटी कर ही रहा हूँ मै ,पर कुछेक साल पहले तक तो इस त्यौहार का नाम सुना ही नही था मैने।

पता नही यार।कोई करण जौहर नाम का आदमी है भारतवर्ष में।हिंदी फिल्मे बनाता है वो।उसी ने यह त्यौहार इजाद किया है।सुना है उसकी फिल्मो मे हीरोईने करवा चौथ का व्रत रखने के लिये ही जगह पाती हैं।

सर।सुना तो मैने भी है इसका नाम।और ये भी सुना है कि इस बंदे का खुद का ब्याह अब तक नही हुआ है।

होगा भी नही कभी।करवा चौथ अच्छे अच्छों का बजट बिगाड देता है।भारतीय पुरूषो को इस मौके पर अपनी बीबी के मेकअप ,कपडो और ज्वैलरी के लिये अपनी जेब ढीली करनी होती है।बात इतने भर से भी बनती नही।उन्हे अपनी ही पत्नी से प्रेम जताने की मारक एक्टिगं भी करनी पडती है।भारतीय मर्दो की थोक के भाव मे बद्दुआयें मिलती है इस करण जौहर को।

पर सर।मैने क्या बिगाडा था करण जौहर का ! मुझे क्यो लपेट लिया उसने ?

अब ये तो मै भी नही जानता।पर उसकी बनाई फिल्मो मे बताई गयी विधि के अनुसार हिंदुस्तानी औरते दिन भर भूखी रहती हैं।शाम को तुम्हारी शकल देखकर ही खाती पीती हैं।अब ये तो तुम्हे भी पता होगा कि भूखी औरतें कितनी खतरनाक होती हैं।ऐसा करें , मेरे घर होते हुये आसमान में जाएं।मैडम का भी व्रत है आज।

सर।प्लीज़ सुन लें मेरी बात।

फिर वही राग।फालतू बाते करना बंद करो और फटाफट काम पर निकल लो।तुम्हारे निकलने का वक्त हुआ जा रहा है।

सर।इमरजेंसी है सर।

इमरजेंसी। झुँझला गये हैं अब बॉस।अब ऐसा कौन सा राहू बिना बताए चढ बैठा है तुम पर ?

राहू से भी खतरनाक चीज है ये सर।राहू तो कुछ घंटे खून पीकर जान छोड देता है मेरी।ये दिक्कत ज्यादा बडी है।जीवन भर का रोग है ये सर।

सकपकाये अब बॉस।यार छुट्टी तो तब भी मुमकिन नही।पर समस्या है क्या ? हुआ क्या है ?

सर।चाँद नर्वस हो चले हैं।अपने गंजे सर पर हाथ फेर रहे हैं वो।मेरी अपनी बीबी भी मेरा इंतजार कर रही है सर।आज उसका भी व्रत है।