शिक्षक दिवस पर कर्नाटक के राज्यपाल पहुंचेंगे नीमच

भादवा माता के दर्शन कर, करेंगे धर्मशाला का लोकार्पण

751

शिक्षक दिवस पर कर्नाटक के राज्यपाल पहुंचेंगे नीमच

*रमेश सोनी की रिपोर्ट*

_कर्नाटक के राज्यपाल डॉ थावरचंद गेहलोत मध्यप्रदेश के नीमच जिले में पहुंचकर भादवा माता के दर्शन करने के बाद मालवीय समाज की नवनिर्मित धर्मशाला का लोकार्पण करेंगे।_

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर कर्नाटक के राज्यपाल डॉक्टर थावरचंद गहलोत नीमच पहुंचेंगे।सर्वप्रथम मां भादवा माता के दर्शन करेंगे तथा बस स्टैंड पर नवनिर्मित अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज की धर्मशालाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके लिए राज्यपाल गहलोत ने धर्मशाला समिति के सदस्यों को स्वीकृति दे दी हैं।

जहां शासकीय स्तर पर शासन प्रशासन के द्वारा भी तैयारियां की जा रही है।
5 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 10 जिलों से समाजजन शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम में विशेष रूप से देवास शाजापुर सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी,मंदसौर-नीमच सांसद सुधीर गुप्ता,नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार,विधायक रामलाल मालवीय जिला उज्जैन, विधायक महेश परमार तराना भी शामिल होंगे।

बता दें कि विगत कई वर्षों से मालवा की वैष्णो देवी कही जाने वाली मां भादवा के दरबार में मालवीय समाज की धर्मशाला का निर्माण समाजजनों के सहयोग से हो रहा है।धर्मशाला अब बनकर पुरी तरह से तैयार हो गई हैं।