अंडर 9 नेशनल चेस चेंपियनशिप के बालिका वर्ग में कर्नाटक के खिलाडियों का दबदबा

1331

अंडर 9 नेशनल चेस चेंपियनशिप के बालिका वर्ग में कर्नाटक के खिलाडियों का दबदबा

*इंदौर 27 दिसंबर।* आईपीएस एकेडमी इंदौर में आयोजित की जा रही अंडर 9 नेशनल चेस चौंपियनशिप (बॉयज एंड गर्ल्स कैटेगरी) में तीसरे चक्र की समाप्ति पर बालिका वर्ग में कर्नाटक की खिलाडियों ने अपनी जीत से बढत कायम की है। वंही बालक वर्ग में मध्यपद्रेश , कर्नाटक और महाराष्ट के खिलाडी अपना कौशल दिखा रहे है।

आयोजन समिती के अक्षत खंपारिया व अनिल फतेहचंदानी ने बताया कि

बालक वर्ग में प्रथम वरीयता प्राप्त एशियन चौंपियन माधवेंद्र प्रताप शर्मा (मध्य प्रदेश), दूसरी वरीयता प्राप्त आरव सरबालिया (कर्नाटक), चौथी वरीयता प्राप्त अविरत चौहान (महाराष्ट्र), पांचवी वरीयता प्राप्त साईदीप सुमन (कर्णाटक) एवं सातवीं वरीयता प्राप्त अर्जुन वसीरेड्डी (आंध्र प्रदेश) ने अपने तीनों मैच जीतकर बढ़त कायम की वही तीसरी, छठवीं एवं आठवीं वरीयता प्राप्त क्रमशः हेमल वर्षण (आंध्र प्रदेश), राहुल रामकृष्णन (पुडुचेरी) एवं आदित्य श्रीपद (महाराष्ट्र) ने भी अपने मैचों में जीतकर स्पर्धा में अच्छी वापसी की ।

महाराष्ट्र के आर्यन वाघमारे एवं विहान अग्रवाल, तमिलनाडु के ।ब्ड विश्रुत बी, आरव ए, बृजेश पुला एवं दर्श एम (ड्रॉ), तेलंगाना के श्री विख्यात, दिल्ली के आरित कपिल, राजस्थान के रिशान जैन, गुजरात के कियान पटेल तो केरला एवं जम्मू कश्मीर के बालानंदन एवं पाजनी कौशल कोहली ने भी अपने तीनों मैच जीतकर 3 अंको के साथ वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों के साथ अपनी बढ़त भी बना रखी है ।

 

बालिका वर्ग में अप्रत्याशित रूप से वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों के पराजित होने की स्थिति में यह वर्ग बेहद ही रोचक हो गया है और पूरी तरह से सभी के लिए खुल गया है । 8वीं वरीयता वाली प्रतीति बोरदोलोई एवं गैर वरीयता प्राप्त शाशिनी पुरी, आद्या गौड़ा एवं आर्णा जैन (सभी चारों खिलाड़ी कर्नाटक से) तो सम्हिता पुंगावनम एवं बृहथी कोंडीशेट्टी (दोनों तेलंगाना) एवं ।थ्ड दीया दिगंबर सावल (गोवा) ने अपने तीनों मैचों को जीतकर 3 अंको की बढ़त बनाकर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है ।

मध्य प्रदेश के अंडर 7 एवं 9 वर्ष आयु वर्ग राज्य विजेता एवं अन्य होनहार खिलाड़ी भी इस स्पर्धा में भाग ले रहे है और दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर दे रहे है जिसमें प्रमुख रूप से नमन डाफरिया, दक्षित सोडानी, प्रयान चोपड़ा, अन्वेषा छजलानी, अंजली श्रीवास्तव, अनेकांत सेठी, आरव चोलकर, आद्विक गुप्ता, कानवी शाह, जीविका खंडेलवाल, विलक्षण चक्रवर्ती, तत्व जैन, आरिका चोरडिया, प्रावि सिंह, अद्वितीया रॉय शामिल है ।