Karni Sena Pressure : अक्षय की फ़िल्म ‘पृथ्वीराज’ का नाम बदला गया, जानिए क्या होगा नया नाम!

करणी सेना का दबाव पहले भी कई फिल्मों पर पड़ा

1253

Karni Sena Pressure : अक्षय की फ़िल्म ‘पृथ्वीराज’ का नाम बदला गया, जानिए क्या होगा नया नाम!

Mumbai : अक्षय कुमार की 3 जून को रिलीज होने वाली फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का नाम बदल दिया गया। अब इसका नया नाम ‘सम्राट पृथ्वीराज’ होगा। करणी सेना की एक जनहित याचिका के बाद यह कदम उठाया गया। फिल्म के निर्माता यशराज फिल्म्स (YRF) ने करणी सेना के अध्यक्ष को एक आधिकारिक पत्र लिखा है, जिसमें उन्हें इस बात की जानकारी दी है।

करणी सेना का प्रतिनिधित्व कर रहे अधिवक्ता राघवेंद्र मेहरोत्रा ने ‘पृथ्वीराज’ के मेकर्स को कानूनी नोटिस भेजते हुए जनहित याचिका दायर की थी। इस याचिका में करणी सेना ने फिल्म के नाम में बदलाव करने की मांग करते हुए कहा था कि राजपूत समुदाय फिल्म के शीर्षक की वजह से आहत है। जिसके बाद कई बैठकें हुईं और आखिरकार ‘पृथ्वीराज’ के निर्माता YRF ने राजपूत समुदाय की भावना और मांग को ध्यान में रखते हुए, फिल्म का नाम ‘पृथ्वीराज’ से बदलकर ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में बदलने पर सहमति व्यक्त की।

यशराज फिल्म्स का बयान
यशराज फिल्म्स ने करणी सेना के अध्यक्ष को एक आधिकारिक पत्र में लिखते हुए इस बात का उल्लेख किया कि ‘पृथ्वीराज’ का नाम अब ‘सम्राट पृथ्वीराज’ कर दिया गया है। YRF ने लिखा ‘प्रिय महोदय, हम, यश राज फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड, 1970 के दशक में अपनी स्थापना के बाद से अग्रणी प्रोडक्शन हाउस और वितरण कंपनियों में से एक रहे हैं और भारत के सबसे बड़े फिल्म स्टूडियो में से एक के रूप में विकसित हो रहे हैं।

हम सभी दर्शकों के आनंद के लिए लगातार कंटेंट बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उठाई गई शिकायत को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने के लिए, हम फिल्म का शीर्षक ‘सम्राट पृथ्वीराज’ कर रहे हैं। हम आपसी समझौते की अत्यधिक सराहना करते हैं। हम करणी सेना और उसके सदस्यों को फिल्म से संबंधित हमारे अच्छे इरादों को समझने के लिए धन्यवाद देते हैं।

Karni Sena Pressure : अक्षय की फ़िल्म 'पृथ्वीराज' का नाम बदला गया, जानिए क्या होगा नया नाम!

करणी सेना का कहना है कि फिल्म का नाम पूरा रखा जाए। यानी सम्राट पृथ्वीराज चौहान। इस तरह से सिर्फ पृथ्वीराज लिखे जाने से सम्राट का अपमान होगा। मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। फिल्म में वो संयोगिता का रोल कर रही हैं।

गुर्जर समाज की आपत्ति
फिल्म पर गुर्जर समाज ने भी सवाल उठाए हैं। गुर्जर समाज ने दावा किया है कि पृथ्वीराज को फिल्म में राजपूत बताया गया है, जबकि वे गुर्जर समाज के थे। फिल्म में पृथ्वीराज को गुर्जर समाज का नहीं दिखाया गया। उनको ये भी लग रहा है कि फिल्म में पृथ्वीराज के तथ्यों के साथ कुछ और फेरबदल हो सकते हैं। इसलिए गुर्जर समाज फिल्म की रिलीज को न सिर्फ राजस्थान में बल्कि पूरे इंडिया में रोकने की धमकी दे रहा है।

prithviraj6f9ea8a026f56f7f9f64ff0b00090313makhmali thumbnail

इन फिल्मों को लेकर करणी सेना खड़ी हुई
दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह की फिल्म ‘पद्मावत’ का भी करणी सेना ने जमकर विरोध किया था। पहले इस फिल्म का नाम ‘पद्मावती’ था और करणी सेना के विरोध के बाद इसका नाम बदला। यहां तक कि फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को जान से मारने की धमकी दी गई थी।

Karni Sena Pressure : अक्षय की फ़िल्म 'पृथ्वीराज' का नाम बदला गया, जानिए क्या होगा नया नाम!

अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और शरद केलकर की फिल्म ‘लक्ष्मी’ के नाम पर करणी सेना ने मेकर्स को लीगल नोटिस थमा दिया था। उनका कहना था कि फिल्म के टाइटल से देवी लक्ष्मी का अपमान हो रहा है। पहले इस फिल्म का नाम ‘लक्ष्मी बम’ था। आखिरकार मेकर्स को फिल्म का नाम बदलना पड़ा।


Read More… ”Badnam Ashram”: प्रकाश झा ने बॉलीवुड में मौजूद बाबा निराला के नाम का किया खुलासा 


कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ को लेकर उनको करणी सेना के विरोध का सामना करना पड़ा था। करणी सेना का फिल्म के रिलीज से पहले मानना था कि इसमें लक्ष्मीबाई और ब्रिटिश ऑफिसर के बीच रिलेशनशिप दिखाया जाएगा। फिल्म के एक सीन में रानी को डांस करते देख उनका ऐसा कहना था।

ऐश्वर्या राय बच्चन और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘जोधा अकबर’ का भी करणी सेना ने विरोध किया था। उनका मानना था कि जोधा अकबर की पत्नी नहीं थी और कॉस्ट्यूम को लेकर भी विवाद था। ये फिल्म राजस्थान में रिलीज नहीं हुई थी।

सलमान खान की फिल्म वीर को लेकर भी करणी सेना ने अपनी आपत्ति जताई थी। संगठन के लोगों ने उदयपुर में फिल्म के पोस्टर को जला दिया था। वहीं, कई सिनेमाघरों में तोड़फोड़ भी हुई थी। उनका कहना था कि फिल्म उनकी कम्यूनिटी को बदनाम कर रही है।