

4 करोड़ के बैंक घोटाले को लेकर करणी सेना का प्रदर्शन
शाजापुर से शिवपाल सिंह की रिपोर्ट
शाजापुर। जिले के मक्सी थाने के ग्राम नैनावद में गोल्ड लोन के नाम पर 4 करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले मामले में आज मंगलवार दोपहर को करणी सेना ने बैंक ऑफ़ इंडिया के बाहर धरना प्रदर्शन किया।
करणी सेना के कार्यकर्ताओं और गोल्ड लोन के नाम पर धोखाधड़ी के शिकार लोगों ने बैंक के बाहर दो घंटे से ज्यादा समय तक धरना दिया। इस दौरान बैंक बंद रही और पूरा स्टाफ बैंक के अंदर मौजूद रहा।
धरना प्रदर्शन की जानकारी लगने पर शाजापुर पुलिस, मक्सी थाना प्रभारी गोपालसिंह चौहान आदि पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। शाजापुर एसडीओपी ने धरना दे रहे लोगों को समझाइश दी और कहा पूरे मामले की जांच ईओडब्ल्यू उज्जैन द्वारा की जा रही है।
देखिए वीडियो-
इस मामले में मक्सी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही हैं। बैंक द्वारा गोल्ड लोन के सभी उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर राशि जमा कराने को कहा हैं। जिसके चलते करणी सेना और धोखाधड़ी के शिकार लोगों ने धरना प्रदर्शन किया।