Karni Sena’s Agitation Ends: सहकारिता मंत्री डॉ भदौरिया से चर्चा के बाद करणी सेना का आंदोलन समाप्त
सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया से चर्चा के बाद करणी सेना का पिछले दिनों से चल रहा आंदोलन आज समाप्त हो गया।
करणी सेना के प्रतिनिधियों की डॉक्टर भदोरिया से हुई चर्चा के बाद 17 माँगों पर सहमति बनी।
इस सहमति के बाद सरकार ने करणी सेना की मांगों को लेकर एक कमेटी बना दी है जिसमें सामान्य प्रशासन विभाग के एसीएस और दो पीएस को रखा गया है। कमेटी अगले 2 महीने में अपनी सिफारिशें देगी।
बता दे कि तीन दिन से डॉ भदौरिया करणी सेना के आँदोलनकारियों के संपर्क में थे।आपरेशन लोटस के बाद अरविंद सिंह भदौरिया फिर एक बार सरकार और भाजपा के संकटमोचक बने।