Karva Chauth : फिल्मों ने बदला करवा चौथ का रूप और स्वरूप!

749

Karva Chauth : फिल्मों ने बदला करवा चौथ का रूप और स्वरूप!

अशोक जोशी

आज करवा चौथ है। हर घर की महिलाएं इस व्रत के लिए तरह-तरह की तैयारियों में व्यस्त है। कुछ साल पहले तक इसे एक सामान्य व्रत की तरह किया और निभाया जाता था। लेकिन, जब से कुछ फिल्मों में करवा चौथ को बड़े पर्दे पर दिखाना आरंभ हुआ, तभी से घर-घर में मनाए जाने इस पर्व में भव्यता के दर्शन होने लगे। करवा चौथ को लोकप्रिय बनाने में हिंदी सिनेमा का बहुत बड़ा योगदान है। 80 के दशक से फिल्मों में करवा चौथ का चलन लोकप्रिय होने लगा था। जिसका आम महिलाओं पर भी इतना प्रभाव पड़ा कि वे भी बिल्कुल फिल्मी बन गईं। समाज का एक अनकहा सा दबाव फैशन में तब्दील हो गया।

फिल्मों ने करवा चौथ को ग्लैमरस, फैशनेबल’और फेमस बना दिया। आज भी महिलाएं इस व्रत को रखती हैं, लेकिन अंदाज बदल चुका है। पूरा दिन भूखा रहने के बावजूद उनके चेहरे पर गजब का उत्साह देखने को मिलता है। रिश्ते की पतिव्रता के साथ पत्नी सज-संवरकर पति की लंबी उम्र की दुआ मांगती है। सामाजिक प्रतिष्ठा को बनाए रखने में गर्वित महसूस करती है। अब पहले से ज्यादा उत्साहित नज़र आती है। कुछ ऐसी फिल्में हैं जिसमें करवा चौथ के व्रत को एक बढा चढाकर परदे पर पेश किया गया है। इसका असर यह हुआ कि अब तक इस व्रत से अनजान पुरुष पर भी फिल्मी करवा चौथ के रंग में रंगे नजर आने लगे।

WhatsApp Image 2023 11 01 at 10.44.36 AM

सिनेमा में सबसे पहले फिल्म ‘बहू बेटी’ में करवा चौथ के व्रत को दिखाया गया था। इस फिल्म का गाना करवा चौथ का व्रत ऐसा सबसे पहला ऐसा गाना है जो माला सिन्हा और मुमताज पर फिल्माया गया था। बीते जमाने की श्वेत श्याम बहू-बेटी के इस गाने सभी महिलाएं गाती, बजाती, झूमती और अपने पति की लंबी उम्र की दुआ मांगती नज़र आती है। 90 के दशक में शाहरूख खान और काजोल की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ने करवा चौथ का स्वरूप ही बदल दिया। फिल्म के करवा चौथ प्रसंग में काजोल इस व्रत को रखने के दौरान बेहोश होने का नाटक करती है और अपने प्रेमी शाहरूख खान के हाथ से पानी पीती है। व्रत की पूजा के बाद दोनों एक दूसरे को प्यार से खाना खिलाते हैं। राज और सिमरन का ये सीन आज भी याद किया जाता है। इसके साथ ही इस अवसर पर फिल्माया गया गीत घर आजा परदेसी आज भी करवा चौथ पर घर घर में गूंजता सुनाई देता है।

WhatsApp Image 2023 11 01 at 10.44.38 AM

‘राजश्री’ ने संस्कारों को महोत्सव में बदला
राजश्री फिल्म्स ने तो फिल्मों के माध्यम से शादी जैसे संस्कार को एक महोत्सव में बदलने का काम किया है। उनकी ही फिल्म हम आपके हैं कौन में सलमान और माधुरी दीक्षित के करवा चौथ का सीक्वेंस बहुत ज्यादा रोमांचित करता है। इसकी भव्यता ने करवा चौथ को जो जगमगाहट दी, वह आज भी कायम है। इसी परम्परा को करण जौहर ने भव्यता से आगे बढाने का काम किया। फिल्म कभी खुशी कभी गम में करवाचौथ का व्रत बड़े ही भव्य अंदाज में फिल्माया गया। इस सीन में तीन फिल्मी जोड़ियों को एक साथ व्रत रखते हुए दिखाया गया है। अमिताभ-जया, शाहरुख-काजोल और ऋतिक-करीना पर करवा चौथ का दृश्य शूट किया गया। इस सीन में खास बात है कि इस व्रत में पूरे परिवार को साथ रखते हुए दिखाया गया। साथ ही महल जैसे घर में बैक ग्राउंड में काफी लोग हैं जो झूमते हुए नज़र आते हैं। शाहरुख और ऋतिक रोशन का डांस भी देखने लायक है।

WhatsApp Image 2023 11 01 at 10.44.38 AM 1

हम दिल चुके सनम में करवा चौथ के दृश्य को सलमान और ऐश्वर्या के साथ कलात्मक रूप से भव्यता देकर फिल्मांकित किया। इस फिल्म के दौरान सलमान और ऐश्वर्या के बीच प्यार पनपा था। चांद छुपा बादल में गीत में सलमान और ऐश्वर्या की केमिस्ट्री देखने लायक है। शायद यह पहली और एकमात्र ऐसी फिल्म होगी जिसमें करवा चौथ को दो बार फिल्माया गया। पहली बार तब जब ऐश्वर्या सलमान से प्यार करती है और दूसरी बार तब जब वो अजय देवगन की पत्नी बन चुकी होती है।

अमिताभ और हेमा मालिनी अभिनीत फिल्म ‘बाबुल’ में इस फिल्म के करवा चौथ में दिलचस्प बात ये है कि इसमें लीड एक्टर्स अपनी अपनी पत्नियों के लिए व्रत रखते है। सलमान खान इस मौके अपने माता-पिता यानी हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन को एक खुशखबरी और देते हैं की रानी मुखर्जी मां बनने वाली हैं। इससे व्रत की खुशी दोगुनी हो जाती है और एक भावनात्मक पहलू भी सामने आता है। रानी अपने ऑन स्क्रीन पति सलमान खान को सात जन्मों तक पाने के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है।

WhatsApp Image 2023 11 01 at 10.44.40 AM

राजा हिंदुस्तानी में करवा चौथ का सीन काफी रोमांचक है । इसमें करिश्मा अपने पति के साथ मनमुटाव होने पर अपने मायके रहने के लिए चली जाती है। वहीं भीगी आंखों से अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है। लेकिन, अजीब इत्तेफाक होता है कि आमिर खान का भी इसी दिन करिश्मा से टकराना हो जाता है। ‘इश्क-विश्क’ में अमृता राव, शाहिद कपूर के लिए व्रत रखती हैं। हालांकि शाहिद अपनी हीरोइन से फ्लर्ट कर रहे होते हैं। लेकिन, जब उनको ये पता चलता है कि अमृता ने करवा चौथ के लिए रखा है तो अचानक ही शाहिद के मन में अमृता के लिए भावनाएं उमड़ आती हैं। इस सीन को फिल्म में बड़े ही खूबसूरत ढंग से फिल्माया गया है। दोनों नोक-झोंक के साथ इस व्रत को पूरा करते हैं। इमरान हाशमी की फिल्म ‘जहर’ में किसी तीसरे को लेकर तनाव आ जाता है। लेकिन निर्माता ने करवा चौथ के प्रसंग के माध्यम से दो प्यार करने वाले पति पत्नी के बीच के जुड़ाव स्थापित करने का प्रसंग बनाकर करवा चौथ की प्रासंगिकता को बढाने का काम किया है।

करवा चौथ का मार्मिक फिल्मांकन
करवा चौथ के गुदगुदाने वाले दृश्यों के बीच रवि चोपड़ा निर्देशित ‘बागबान’ में करवा चौथ का मार्मिक फिल्मांकन आंखे नम कर जाता है। फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी अपने-अपने घर बच्चों के साथ अलग रहते हैं और हेमा मालिनी अपने पति अमिताभ के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं। लेकिन, दूर होने की वजह से अमिताभ से फोन पर ही बात करते हुए करवा चौथ का व्रत पूरा करती हैं। इस दृश्य में एक-दूसरे के लिए प्यार और स्नेह बस देखते ही बनता है। पति-पत्नी का एक ऐसा रिश्ता जिसे किसी भी और चीज की दरकार नहीं होती। इस सीन में खुद अमिताभ भी हेमा के लिए व्रत रखते हैं और तब तक पानी नहीं पीते, जब तक चांद नहीं निकल आता। ये सुनते ही हेमा की आंखों में आंसू आ जाते हैं। यह सही है कि समय के साथ समाज में करवा चौथ का स्वरूप बदला है और इस बदलाव में हिंदी सिनेमा का बहुत बड़ा हाथ है।