Katni Collector’s Initiative: मतदान करने का संदेश घर-घर पहुंचाने गैस सिलेंडर बनेंगे माध्यम, नवाचार करने वाला कटनी प्रदेश का पहला जिला 

कलेक्टर श्री प्रसाद के इस नवाचार को कई जिलों ने अपनाया

488

Katni Collector’s Initiative: मतदान करने का संदेश घर-घर पहुंचाने गैस सिलेंडर बनेंगे माध्यम, नवाचार करने वाला कटनी प्रदेश का पहला जिला 

 

कटनी: मतदान के प्रति नागरिकों में जागरूकता पैदा करने कटनी जिले में कई नवाचार किये जा रहे हैं। इन्ही नवाचारों के तहत घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर स्टीकर लगाकर मतदाताओं को विधानसभा चुनाव के लिये 17 नवम्बर को होने वाले मतदान में वोट डालने का संदेश पहुँचाया जा रहा है।

IMG 20231018 WA0121

गैस सिलेंडर के माध्यम से लोगों के घरों के भीतर पहुंच कर वोट डालने की अपील का नवाचार करने वाला कटनी प्रदेश का पहला जिला है ।इस अभिनव परिकल्पना और नवाचार के सूत्रधार और प्रणेता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद के निर्देशानुसार स्वीप की गतिविधियों के तहत मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रेरित करने की जा रही अपने किस्म की अनूठी पहल करने वाला कटनी प्रदेश का पहला जिला है।

IMG 20231018 WA0123

 

कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा बैठक में दिए गए निर्देश के बाद सभी रसोई गैस वितरकों द्वारा एलपीजी सिलेंडर पर “*पहले वोट डलेगा, फिर खाना बनेगा*” के स्टीकर लगाये गये हैं। इसके साथ ही रसोई गैस वितरण एजेंसियों पर “*आपका वोट-आपकी ताकत*” लिखे बैनर भी लगाये गये हैं। इसके अलावा”चलो कर आयें मतदान छोड़ के सारे काम , पहले मतदान”जैसे स्लोगन लिखे गये हैं।

 

 

इसके अलावा “*जन-जन की यही पुकार , वोट डालो अबकी बार*” और सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो जैसे आकर्षक नारों से मतदान हेतु लोंगों को प्रेरित करने का पुनीत अनुष्ठान किया जा रहा है।