Kayakalp Abhiyan: कलेक्टर का छात्रावास कायाकल्प अभियान जारी
भोपाल: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में कलेक्टर वंदना वैद्य द्वारा छात्रावासों में कायाकल्प का अभियान लगातार जारी है।
अभियान के तहत वे लगातार जिले के छात्रावासों का निरीक्षण कर रही हैं और उन में बुनियादी सुविधाओं की गुणवत्ता में लगातार सुधार करवा रही है।
इसी क्रम में गत दिनों उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास और शासकीय उत्कृष्ट आदिवासी बालक छात्रावास व्योहारी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इन छात्रावासों में निवासरत छात्रों से प्रत्यक्ष संवाद किया और वहां की कमियों को जाना और उनके निराकरण के तत्काल प्रयास किए।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान बालक छात्रावास में स्वच्छता की लापरवाही पाए जाने पर छात्रों को प्रेरित किया कि उन्हें अपने परिवेश को स्वच्छता पूर्ण बनाए रखना है। इसी के साथ उन्होंने वहां पदस्थ स्टाफ को स्वच्छता में गुणवत्ता बनाए रखने और स्वयं साफ-सफाई में शामिल होकर सकारात्मक संदेश दिया।
उन्होंने निर्मित बगीचे के कचरे को स्वयं साफ किया और उसमें स्टाफ को भी प्रेरित किया।
वहीं दूसरी ओर कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में साफ-सुथरे बिस्तर, व्यवस्थित सब्जी वाटिका और अन्य व्यवस्था बेहतर पाए जाने पर अधीक्षिका की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे छात्रावासों में सतत निरीक्षण करते रहे और व्यवस्थाओं को देखते रहे और किसी प्रकार की भी कमी हो तो वह सीधे उन्हें बता सकते हैं।