KBC 14: इस आसान से सवाल का जवाब नहीं दे पाए 8 कंटेस्टेंट,अमिताभ बच्चन ने कहा , ‘निल बटा सन्नाटा।

1242

KBC 14: इस आसान से सवाल का जवाब नहीं दे पाए 8 कंटेस्टेंट,अमिताभ बच्चन ने कहा , ‘निल बटा सन्नाटा।

सोशल मीडिया पर केबीसी 14 का एक  वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अमिताभ हॉट सीट पर बैठने के लिए कंटेस्टेंट के सामने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सवाल रखते हैं। अमिताभ के इस सवाल का जवाब कोई भी कंटेस्टेंट नहीं दे पाया। ये देखकर अमिताभ बच्चन दंग रह जाते हैं और कहते हैं, ‘निल बटा सन्नाटा।’

 कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन अपने रोमांचक मोड़ पर है। कंटेस्टेंट करोड़पति बनने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई सफल नहीं हो सका है। हाल ही में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन कोरोना को मात देकर सेट पर लौट आए हैं और आने वाले एपिसोड्स की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। इसी बीच हम आपको उस वाकये के बारे में बताने जा रहे हैं जब एक आसान से सवाल का जवाब देने में एक या दो नहीं, बल्कि 8 कंटेस्टेंट ने सरेंडर कर दिया।

सोशल मीडिया पर केबीसी 14 का एक नया प्रोमो वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अमिताभ हॉट सीट पर बैठने के लिए कंटेस्टेंट के सामने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सवाल रखते हैं। अमिताभ के इस सवाल का जवाब कोई भी कंटेस्टेंट नहीं दे पाया। ये देखकर अमिताभ बच्चन दंग रह जाते हैं और कहते हैं, ‘निल बटा सन्नाटा।’

download 2 2

इस वायरल हो रहे वीडियो में अमिताभ बच्चन फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का पहला सवाल पूछते हैं- इनमें से कौन-सी जगह नई दिल्ली से सबसे दूर है? (A) बेंगलुरु (B) पुणे (C) हैदराबाद (D) भुवनेश्वर। इस सवाल का सही जवाब है- ए- बेंगलुरु लेकिन आठों कंटेस्टेंट में से कोई भी इसका सही जवाब नहीं दे सका।

जब कोई भी इस सवाल का सही जवाब नहीं दे सका तो अमिताभ बच्चन ने काफी हैरानी जताई और कटाक्ष किया। इसके बाद अमिताभ ने उनसे मजाक में पूछा- आप सभी भारत से ही हैं ना। इसके बाद बिग बी हंसने लगे। अमिताभ ने इसके बाद दूसरा और तीसरा सवाल पूछा।