‘KBC-15’ is Over : डबडबाई आंखों से ख़त्म अमिताभ बोले ‘अब हम जा रहे हैं कल से नहीं आएंगे!’

1095
KBC-15' is Over
KBC-15' is Over

‘KBC-15’ is Over : डबडबाई आंखों से ख़त्म अमिताभ बोले ‘अब हम जा रहे हैं कल से नहीं आएंगे!’

Mumbai : शुक्रवार को ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 15वें सीजन का आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट किया गया। सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले क्विज रियलिटी शो के आखिरी एपिसोड के दिन अमिताभ बच्चन भावुक हो गए। आखिरी एपिसोड में शर्मिला टैगोर, सारा अली खान और विद्या बालन पहुंची। इस मौके पर उन्होंने अपनी जिंदगी किस्सों को दर्शकों के साथ शेयर किया और जब बारी शो खत्म करने की आई, तो महानायक अमिताभ बच्चन की आंखे भर आईं और वे रो पड़े।
‘कौन बनेगा करोड़पति’ के इस सीजन शुरुआत 18 अप्रैल 2023 को हुई थी। अमिताभ ने हॉट सीट पर बैठकर लोगों से सवाल किए और उन्हें लखपति और करोड़पति तक बनाया। ‘केबीसी’ में हर कंटेस्टेंट के साथ मस्ती-मजाक करते और दर्शकों के साथ अपनी जिंदगी और करियर के मजेदार किस्से कहानियां भी शेयर की। लेकिन, विदाई की बारी आई, तो वे भी अपने आँसुओं को रोक नहीं पाए।

KBC-15' is Over
KBC-15′ is Over

शो के आखिरी दिन शामिल हुए सभी मेहमानों के पास बिग बी के साथ साझा करने के लिए कुछ मनोरंजक कहानियां थीं। इनके बाद जब विदाई का मौका आया तो बिग बी ने भावुक हो गए और बोले ‘देवियों और सज्जनों, अब हम जा रहे हैं. कल से ये मंच नहीं सजेगा। अपनों से ये कह पाना कि कल से हम यहां नहीं आएंगे…न तो कहने की हिम्मत हो पाती है और न ही कहने का मन होता है। मैं अमिताभ बच्चन इस दौर के लिए आखिरी बार इस मंच से कहने जा रहा हूं शुभरात्रि, शुभरात्रि।’ इतना कहते हुए अमिताभ का गला रूंध जाता है और आंखें भर आती हैं।
अमिताभ बच्चन की ये बातें सुन वहां बैठे लोगों की भी आंखें डबडबा गईं. उनमें से एक ने कहा कि हममें से किसी ने भी आज तक भगवान को नहीं देखा। लेकिन, आज से हम भगवान के सबसे लाडले को देखेंगे। ये वीडियो सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है, जिसे देखकर लोग भावुक हो रहे हैं।

Deepika Padukone:’हाय माई जान’, दीपिका पादुकोण की तस्वीर ने फिर चुराया रणवीर सिंह का दिल