KBC 17th Season : “कौन बनेगा करोड़पति 17” के स्वतंत्रता दिवस विशेष एपिसोड में देश की 3 वीरांगनाओं का शौर्य प्रदर्शन

1641
KBC 17th season

KBC 17th Season : “कौन बनेगा करोड़पति 17” के स्वतंत्रता दिवस विशेष एपिसोड में देश की 3 वीरांगनाओं का शौर्य प्रदर्शन

KBC कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली की मेजबानी करेगा

डॉ. तेज प्रकाश व्यास की रिपोर्ट 

15 अगस्त को, केबीसी अपने स्वतंत्रता दिवस महा उत्सव विशेष एपिसोड में कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली की मेजबानी करेगा।

देखिए — “कौन बनेगा करोड़पति” का स्वतंत्रता दिवस महा उत्सव विशेष एपिसोड 15 अगस्त रात 9 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनी LIV पर।

जानिए इस एपिसोड के बारे में, जिसे सम्पूर्ण विश्व 15 अगस्त रात 9 बजे भारत की तीन महान देशभक्त स्त्री-शक्तियों के मातृभूमि-रक्षा के गौरवगान और अनुपम राष्ट्रभक्ति को स्वयं देखेगा और सुनेगा। ये तीनों आज की महारानी लक्ष्मीबाई हैं, जिन्होंने पाकिस्तान को मात्र कुछ ही मिनटों में परास्त कर इतिहास रच दिया।

WhatsApp Image 2025 08 13 at 15.42.20

इन वीरांगनाओं के माता-पिता का भी मैं सादर स्मरण एवं सम्मान करता हूँ, क्योंकि जैसे दुर्गा सप्तशती की देवी दुर्गाओं ने असुर-विनाश कर धर्म की स्थापना की, वैसे ही इन वीरांगनाओं ने राष्ट्रहित में शौर्यगाथा लिखी, जिसे सहस्राब्दियों तक स्मरण किया जाएगा।

नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क से मूल प्रसारण का यथावत अवलोकन कर, स्वयं, राष्ट्र और इन वीरांगनाओं के समक्ष नमन करें तथा इस प्रसंग पर गर्व का अनुभव करें। इस शुभ अवसर पर कविवर माखनलाल चतुर्वेदी की अमर पंक्तियाँ स्मरण हो उठती हैं—

“मुझे तोड़ लेना वनमाली, उस पथ पर देना फेंक,
मातृभूमि पर शीश चढ़ाने, जिस पथ जाएँ वीर अनेक।”

देशभक्ति के रंग और वीरता की गूंज के साथ कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीज़न ने अपने स्वतंत्रता दिवस विशेष एपिसोड में तीन असाधारण महिला योद्धाओं का स्वागत किया।

कर्नल सोफिया कुरैशी — भारतीय थलसेना

WhatsApp Image 2025 08 13 at 15.39.43

विंग कमांडर व्योमिका सिंह — भारतीय वायुसेना

WhatsApp Image 2025 08 13 at 15.39.44

कमांडर प्रेरणा देवस्थली — भारतीय नौसेना

WhatsApp Image 2025 08 13 at 15.39.44 1

एपिसोड की मेजबानी करते हुए महानायक अमिताभ बच्चन ने इन तीनों वीरांगनाओं का आदरपूर्वक अभिनंदन किया और पूरे देश को गर्व से भर देने वाले क्षण रचे।

ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की गौरवगाथा

कर्नल सोफिया कुरैशी ने साहस और दृढ़ निश्चय से कहा—
“पाकिस्तान ये करता चल रहा है, तो जवाब देना बनता था सर। इसलिए ऑपरेशन सिंदूर को प्लान किया गया।

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने जोड़ा—
“रात को एक बजकर पाँच मिनट से लेकर डेढ़ बजे तक… मात्र पच्चीस मिनट में खेल खत्म कर दिया।”

कमांडर प्रेरणा देवस्थली ने गर्व से कहा—
“टारगेट अचीव भी हो गए और किसी नागरिक को कोई नुकसान नहीं हुआ।”

क्या था ऑपरेशन सिंदूर?

यह भारतीय थलसेना और वायुसेना का संयुक्त, सटीक एवं रणनीतिक अभियान था।22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 22 निर्दोष नागरिक शहीद हो गए थे। इसका उत्तर देने के लिए पाकिस्तान और पीओके स्थित 9 आतंकी शिविरों पर एक साथ हमला किया गया।इसमें उच्च स्तरीय सैन्य योजना, वायु-आक्रमण क्षमता और समुद्री सतर्कता—तीनों का समन्वय था।

देशभक्ति की गूंज और बिग बी का जोश

एपिसोड के अंत में कर्नल सोफिया ने दृढ़ स्वर में कहा:”ये एक नया भारत है, नई सोच के साथ।”अमिताभ बच्चन ने गर्व से “भारत माता की जय” और “जय हिंद” के नारे लगाए, जिससे स्टूडियो तालियों और उत्साह से गूंज उठा।

WhatsApp Image 2025 08 13 at 15.39.20

एपिसोड की विशेषताएं

थलसेना, वायुसेना और नौसेना की वीरांगनाओं का एक साथ मंच पर आगमन

गोपनीय रहे वास्तविक युद्धक अभियानों का खुलासा

राष्ट्रगौरव, साहस और महिला सशक्तिकरण का अद्वितीय संगम

स्वतंत्रता दिवस की भावना से ओतप्रोत वातावरण

वीरांगनाओं को नमन

तिरंगे की शान में, गर्व से गूंजते नारे,
आज वे वीरांगनाएं हमारे सामने हैं,
जिन्होंने अमर गाथाएं रचीं।

सोफिया, व्योमिका और प्रेरणा
तीन नाम, तीन दीपक,
जो भारत के आंगन को रोशनी से भरते हैं।

सोफिया — धरती की शेरनी,
रणभूमि में अडिग और निडर,
शत्रु के हर वार को निष्फल कर दिया।
सीमा पर उनका साहस
हर भारतीय के हृदय में बस गया।

व्योमिका — आकाश की रानी,
जिनकी उड़ान से दुश्मन काँप उठे।
रात के अंधेरे में बिजली-सी चमकीं,
और विजय का संदेश लेकर नभ में दमक उठीं।

प्रेरणा — समुद्र की विजेता,
लहरों को मात देने वाली साहस की मूर्ति।
समुद्री जहाज़ों की रक्षा में सदा तत्पर,
माँ भारती के आँचल में अटूट निष्ठा रखती हैं।

ये तीनों मिलकर हैं भारत का अद्वितीय प्रतीक,
जहाँ साहस और नारीत्व एक साथ चलते हैं।
ये हैं नए भारत की पहचान,
जहाँ दुश्मन की हर चाल असफल हो जाती है।

हे वीरांगनाओं!
आज आज़ादी के इस पावन पर्व पर,
पूरा देश आपको शौर्य और सम्मान के साथ नमन करता है।
आप बेटियों का गौरव हैं,
भाइयों का अभिमान हैं,
और आज व आने वाले कल की असीम प्रेरणा हैं।

समापन अभिव्यक्ति

“हमने सींचा है लहू से, इस पावन धरा का कण-कण,
सीमा पर जो खड़ा है, वो भारत माँ का अर्चन।
जब तक गगन में तिरंगा लहराता रहेगा,
भारत का हर बेटा-बेटी,
वतन पर कुर्बान होता रहेगा।”

जय हिंद। भारत माता की जय।

Amitabh’s Charity : मंच KBC का दुनिया अमिताभ बच्चन की, जहां से वे परोपकार का मौका नहीं छोड़ते!