KBC Will be Off Air : KBC बंद होने की सूचना देकर अमिताभ दुखी हुए! 

ब्लॉग पर लिखकर भावुक हुए बोले 'खालीपन का एहसास होगा ...'

941

KBC Will be Off Air : KBC बंद होने की सूचना देकर अमिताभ दुखी हुए! 

Mumbai : सोनी टीवी के लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के प्रशंसकों के लिए ये बुरी खबर है कि यह शो बंद हो रहा है। अमिताभ बच्चन के इस शो का सीजन 14 अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। ये बात शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने खुद कही। उन्होंने अपने ब्लॉग में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के बंद होने का इशारा किया है।

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की शूटिंग समाप्त होने जा रही है। ऐसे में अमिताभ इसे लेकर भावुक हो रहे हैं। वो नहीं चाहते कि शो ऑफ एयर हो। अपने ब्लॉग में अमिताभ ने अलग-अलग पर्सनैलिटी और सेलिब्रिटी से इंस्पायर होने की बात लिखी है।

अमिताभ लिखते हैं ‘कौन बनेगा करोड़पति में दिन समाप्त हो रहे हैं तथा ये एसोसिएशन वापसी की भावना लाता है। क्रू और कास्ट को जल्द रूटीन में खालीपन का एहसास होगा। अलविदा बोलने की भावना महसूस हो रही है। मगर उम्मीद है हम बहुत जल्द दोबारा साथ होंगे, बहुत जल्द।’

उन्होंने ब्लॉग में आगे बताया कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर अलग अलग शख्सियत आए जिन्होंने समाज एवं देश के प्रति अहम योगदान दिया। उन लोगों से बात करना सम्मान की बात रही। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला, उनकी शैक्षिक सोच और विचार, जो उन्होंने अपने भरोसे, विश्वास, अनुशासन और बेस्ट शॉट देकर हासिल किया… ये सबके लिए सीख है। निश्चित तौर पर मेरे लिए।।। हम उनके इंप्रेशंस के साथ घर लौटते हैं एवं उससे स्वयं को और बेहतर बनाने का प्रयास करते है।

अमिताभ ने लिखा कि अलविदा कहना अभी भी थोड़ा अजीब है। अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट से साफ है कि वे कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 खत्म होने से नाखुश हैं। इसे लेकर भावुक भी हो रहे हैं। मगर कहते हैं ना वापस आने के लिए जाना भी आवश्यक है।