Kedarnath Helicopter Mishap: एक ही परिवार के 5 श्रद्धालुओं समेत 7 की दर्दनाक मौत, उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित

जानिए हादसे की प्रमुख बातें,चारधाम यात्रा में हेलिकॉप्टर सेवा पर फिलहाल रोक

1179

Kedarnath Helicopter Mishap: एक ही परिवार के 5 श्रद्धालुओं समेत 7 की दर्दनाक मौत, उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित

Kedarnath: Kedarnath Helicopter Mishap: देश के सुप्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग केदारनाथ में आज हेलीकॉप्टर हादसे में एक ही परिवार के 5 श्रद्धालुओं समेत 7 की दर्दनाक मौत हो गई। इसकी उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित की गई है। राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा में हेलिकॉप्टर सेवा पर फिलहाल रोक लगा दी है।

उत्तराखंड के केदारनाथ में आज सुबह बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा हुआ, जिसमें आर्यन एविएशन कंपनी का हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के पास क्रैश हो गया। हादसा सुबह करीब 5:17 बजे हुआ, जब हेलिकॉप्टर ने केदारनाथ हेलीपैड से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन खराब मौसम के चलते जंगलों में हार्ड लैंडिंग करते हुए हादसा हो गया। हेलिकॉप्टर में कुल 7 लोग सवार थे- सभी की मौत हो गई, जिनमें एक बच्ची भी शामिल है।

 

*मृतकों की सूची:*

1. राजवीर (पायलट)

2. विक्रम रावत (बीकेटीसी कर्मचारी, निवासी रासी ऊखीमठ)

3. विनोद

4. तृष्टि सिंह

5. राजकुमार

6. श्रद्धा

7. राशि (उम्र 10 साल)

 

हेलिकॉप्टर श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ से गौरीकुंड फाटा के लिए जा रहा था। हादसे के बाद रेस्क्यू टीम और प्रशासन मौके पर पहुंचा, राहत-बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक जताया और मृतकों के परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। हादसे के बाद चारधाम यात्रा में हेलिकॉप्टर सेवा पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।

रेस्क्यू ऑपरेशन की ताजा जानकारी के मुताबिक, हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं। घना जंगल और खराब मौसम के बावजूद, राहत-बचाव दल ने हेलीकॉप्टर के मलबे तक पहुंचकर सभी शवों को बाहर निकाला।

मृतकों की पहचान कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को सूचना दे दी है। मुख्यमंत्री ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और चारधाम यात्रा की हेलीकॉप्टर सेवाएं फिलहाल रोक दी गई हैं।

 

सरकार ने हादसे की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी गठित कर दी है, जिसमें विमानन और तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हैं। जांच कमेटी जल्द ही रिपोर्ट सौंपेगी।

सरकार ने मृतकों के परिवारों को 15-15 लाख रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है, साथ ही हेलीकॉप्टर कंपनी भी अलग से मुआवजा देगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भरोसा दिलाया है कि सुरक्षा मानकों की फिर से समीक्षा की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

 

*हादसे की प्रमुख बातें:*

– हेलीकॉप्टर केदारनाथ से गुप्तकाशी लौट रहा था।

– हादसा गौरीकुंड के जंगलों में हुआ, सूचना सबसे पहले घास काट रही महिलाओं ने दी।

– रेस्क्यू टीम, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और शवों को बाहर निकाला।

– हादसे के बाद चारधाम यात्रा में हेलीकॉप्टर सेवा फिलहाल रोक दी गई है।

– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक जताया और मृतकों के परिवारों को 15-15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।

– हादसे की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी गठित कर दी गई है।

 

*”पिछले महीने भी हुआ था हादसा”*

– मई और जून में भी केदारनाथ और गंगोत्री में हेलीकॉप्टर क्रैश की घटनाएं हो चुकी हैं।

– खराब मौसम और तकनीकी दिक्कतें इन हादसों की मुख्य वजह मानी जा रही हैं।

 

यह हादसा श्रद्धालुओं की आस्था के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है।