चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने की बॉर्डर मीटिंग

479

मध्यप्रदेश में आगामी पंचायत स्तरीय चुनावों तथा उत्तरप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों की संभावना को देखते हुए पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने ऑनलाईन मीटिंग का आयोजन किया ।

इस मीटिंग में मध्यप्रदेश के डी.आई.जी छतरपुर श्री विवेकराज सिंह, डी.आई.जी रीवा श्री ए.एस.कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना, अति.पुलिस अधीक्षक सतना श्री सुरेन्द्र कुमार जैन, सी.एस.पी. छतरपुर, अति पुलिस अधीक्षक रीवा तथा उत्तरप्रदेश के आईजी चित्रकूट श्री के सत्यनारायन, एस.पी. महोबा श्रीमती सुधा सिंह, एस.पी. बांदा श्री अभिनंदन सिंह , एस.पी. चित्रकूट श्री धवल जायसवाल , अति.पु. अधीक्षक बांदा आदि अधिकारीगण शामिल हुए ।

पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना के अनुसार बॉर्डर मीटिंग में दोनों राज्यों के सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधिकारियों ने सीमावर्ती क्षेत्रों , सीमावर्ती क्षेत्रों के अंतरराज्यीय मार्गो , निगरानी एवं गुण्डा सूची मे शामिल अपराधियों , ईनामी बदमाशों की भी जानकारी साझा करते हुए संयुक्त अभियान चलाया जाकर इन बदमाशों की धरपकड करने में परस्पर सहयोग करने , अवैध गतिविधियों में शामिल अपराधियों , तस्करों पर लगाम लगाने के लिए सहमति बनाई गई तथा परस्पर सहयोग करने पर भी सहमति बनी । आगामी समय में मध्य प्रदेश व उत्तरप्रदेश पुलिस द्वारा सूचनाओं के बेहतर आदान प्रदान व संयुक्त कार्यवाही करने की कार्ययोजना भी बनाई गई ।