Keeping Indian Culture and Traditions Alive: मित्र की सक्रांति कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब: पतंगबाज़ी सहित देसी खेलों का लिया मज़ा

मंत्रीद्वय कैलाश विजयवर्गीय और तुलसीराम सिलावट ने देसी खेलों का आनंद उठाया

728

Keeping Indian Culture and Traditions Alive: मित्र की सक्रांति कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब: पतंगबाज़ी सहित देसी खेलों का लिया मज़ा

इंदौर: महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा आज आयोजित अनूठे मित्र की सक्रांति कार्यक्रम में इंदौर का जनसैलाब उमड़ पड़ा। लोगों ने पतंगबाज़ी सहित देसी खेलों का मज़ा लिया। कार्यक्रम में मंत्रीद्वय कैलाश विजयवर्गीय और तुलसीराम सिलावट ने भी भाग लिया।

पतंगबाज़ी ,सीतोलिया ,रस्सा पकड़, नींबू रेस ,चेयर रेस ,गुल्ली डंडा,कबड्डी , खो खो ये वो पारंपरिक खेल है जो अब आम तौर पर देखने या खेलने को नहीं मिलते लेकिन इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव के द्वारा आयोजित किए जा रहे विगत दो वर्षों से मित्र सक्रांति महोत्सव में इन देसी खेलों को ख़ास तवज्जो दी है जिसका प्रतिवाद में देखने को मिला है.

दरअसल देशभर में इन दिनों मकर संक्राति पर्व को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है इस पर्व पर लोग पतंगबाजी के साथ-साथ कई सारे अन्य खेल भी खेलते है जो मकर संक्राति पर खेले जाते है. इसी कड़ी में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी शहर में एक अनूठे प्रयास के जरिए मकर संक्राति को स्पेशल बनाने का प्रयास किया है आज भारतीय संस्कृति और परम्पराओं को जीवित रखने तथा इन्हें वर्तमान पीढ़ी में चलायमान बनाए रखने के उद्देश्य से मित्र संक्रांति महोत्सव का आयोजन आज दशहरा मैदान इंदौर में किया गया।जहां पतंगबाजी के अलावा अन्य देसी खेल जैसे गिल्ली डंडा, सितोलिया, रस्सा खींच, कबड्डी, निम्बू रेस, मटकी फोड़, रस्सी कूद, रुमाल झपट्टा और चेयर रेस आदि आकर्षक खेलों के साथ सेल्फी पॉइंट व अन्य कई कार्यक्रम आयोजित हुए

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह दस बजे बटुको के शंखनाद के साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव , प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री हितानंद शर्मा,केबिनेट मंत्री तुलसी राम सिलावट, सुदर्शन गुप्ता ,जितु जिराती , मालिनी गौड़ के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया महापौर ने संबोधन देते हुए कार्यक्रम में सम्मिलित हुए नागरिकों को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन सकारात्मक क्रांति का है आज से ही समाज में शुभ कार्य शुरू होते है

सूर्य नई ऊर्जा के साथ क्रांति परिवर्तन लाती है वहीं तुलसी राम सिलावट ने कहा की देसी खेल अब देखने को नहीं मिलते लेकिन महापौर जी इस पहल से नया परिवर्तन देखने को मिलेगा। प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री हितानंद शर्मा ने कहा कि सालों से हम जिस बात को सुनते आएँ है वो आज पूरा होने जा रहा है। भगवान राम अपने घर में विराजमान होने जा रहे है इसलिए सभी को अपने घरों में कम से दस दीपक लगाकर त्योहार की तरह इस ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनना है साथ ही जिससे जो यथा संभव हो वो करना है

मंचीय कार्यक्रम के बाद महापौर सहित संगठन मंत्री और केबिनेट मंत्री ने पतंगबाज़ी का मज़ा लिया,साथ ही महापौर ने नीबू रैस और मटकी फोड़ में भी हाथ अज़माया कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राम लीला का मंचन था जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मोज़ूद रहे वही महिलाओं के द्वारा कुमकुम हल्दी का आयोजन भी देर शाम तक जारी रहा।

मित्र सक्रांति आयोजन में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ,विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़,गोलू शुक्ला ,एम आई सी सदस्य पार्षद गण भाजपा संगठन के पदाधिकारी सहित हज़ारों की संख्या में नागरिक और गणमान्य मोजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में महापौर पुष्यमित्र भार्गव के द्वारा महिलाओं के द्वारा आयोजित किए गये विभिन्न आयोजनों में जीतने वाले विजेताओं को पुरस्कृत भी किया

 

*कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण*

-राम लीला ( एमरल्ड स्कूल के बच्चों के द्वारा)

-पतंगबाज़ी

-गुल्ली डंडा

-चेयर रेस

-नींबू रेस

-कबड्डी

-खो खो

-रूमाल झपट्टा

-रस्सा खींच

-ऊँट की सवारी

-घोड़े की सवारी

-सेल्फ़ी पॉइंट

-राम मंदिर रेप्लिका

-कुमकुम हल्दी

-सांस्कृतिक कार्यक्रम