khagone News: गेहूं के खेत में भीषण आग

किसान की लाखों की फसल का हुआ नुकसान

853

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: खरगोन जिले में भगवानपुरा थाने के वनग्राम धरमपुरी में आज गेहूं के एक खेत में भीषण आग लग गई। करीब 20 क्विंटल गेहूँ की फसल जलकर खाक हो गई। आशंका व्यक्त की जा रही है की आग शार्ट सर्किट के चलते लगी है। हलाकि ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है की किसान छगन पिता जुवानसिंह सोलंकी ने गेहूं की फसल को बेचने के लिये काटकर रखी थी लेकिन आग लग जाने से किसान की लाखो की फसल जल जाने से उसकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक गेहूं का ढेर जलकर खाक हो गया था। दूरस्थ पहाडी अंचल होने से मोबाइल नेटवर्क नही मिलने से ग्रामीम फायरब्रिगेड वाहन को भी नही बुला पाये।