Khajarana Flyover : खजराना फ्लाईओवर के एक हिस्से का सीमेंटीकरण शुरू, जुलाई में इसे शुरू करने की तैयारी!

विधायक महेंद्र हार्डिया ने सीमेंटीकरण कार्य का भूमि पूजन किया!

361

Khajarana Flyover : खजराना फ्लाईओवर के एक हिस्से का सीमेंटीकरण शुरू, जुलाई में इसे शुरू करने की तैयारी!

Indore : इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे खजराना फ्लाईओवर का निरीक्षण क्षेत्र क्रमांक-5 के विधायक महेंद्र हार्डिया ने किया। इस अवसर पर उन्होंने खजराना फ्लाई ओवर ब्रिज के सीमेंटीकरण का भूमि पूजन भी किया। विधायक ने ब्रिज निर्माण के कारण आस पास की कॉलोनियों में जल भराव की स्थिति न बने इसके भी निर्देश आईडीए और नगर निगम के अधिकारियों को दिए!

IMG 20240612 WA0134 1

इस अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेश उदावत, पार्षद पुष्पेंद्र, मुद्रा शास्त्री सहित सहित नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक एवं एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री कपिल देव भल्ला ने बताया कि फ्लाई ओवर के ऊपर मासतिक (एक प्रकार का डामर का कार्य) लगभग पूरा होने वाला है। दोनों तरफ के मार्गो पर कंक्रीट का कार्य आज प्रारंभ कर दिया गया।

मुख्य कार्यपालिका अधिकारी आरपी अहिरवार के निर्देश के अनुसार जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में फ्लाईओवर को चालू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर इंदौर विकास प्राधिकरण के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं पीएमसी के अधिकारी उपस्थित थे।