Khajrana Ganesh को भी लगी ठंड… शॉल ओढ़ाई… हलवे के साथ जलेबी भी खिलाई!

213

Khajrana Ganesh को भी लगी ठंड… शॉल ओढ़ाई… हलवे के साथ जलेबी भी खिलाई!

इंदौर सहित प्रदेश में लगातार बढ़ती ठंड से आमजन की दिनचर्चा तो प्रभावित हो ही रही है, वहीं देवालयों में भी भगवान को ठंड से बचाने की व्यवस्था शुरू हुई… इसी कड़ी में आज सुप्रसिद्ध खजराना गणेश महाराज का भी विशेष शृंगार करते हुए उन्हें शॉल व अंगीठी ससम्मान अर्पित की गई… वहीं विघ्नहर्ता को ठंड के विशेष भोग में लड्डू हलवा के साथ दुग्ध-जलेबी का भी भोग लगाया गया… इस दौरान भक्तजनों ने भी भगवान के दर्शन लाभ लेते हुए परिवार में सुख-समृद्धि की मंगल कामना की.

देखिये वीडियो-

https://www.facebook.com/share/r/17do6aUYeo/

Mohan Narvaria ji फेसबुक वाल से