Khajrana Ganesh : मंदिर में एक परिवार का एकाधिकार नहीं!

पुजारियों का वेतन एक लाख से बढ़कर पौने दो लाख हुआ

740
Khajrana Ganesh Mandir

Indore : खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में इस बात पर सहमति नहीं बन पाई कि सिर्फ भट्ट परिवार (Bhatt Family) में जन्मे लोगों को ही मंदिर का पुजारी बनाया जाएगा।
कलेक्टर मनीष सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इसके बाद प्रस्ताव को निरस्त कर दिया गया। मंदिर के पुजारियों का वेतन एक लाख से बढ़ाकर पौने दो लाख करने पर समिति ने स्वीकृति दे दी। कनाडिया रोड से खजराना गणेश मंदिर तक 18 मीटर चौड़ी रोड के निर्माण में आधी राशि मंदिर समिति द्वारा देने पर भी समिति ने स्वीकृति दे दी। मंदिर की व्यवस्थाओं से संबंधित 37 अन्य प्रस्तावों पर भी समिति की बैठक में चर्चा हुई। बैठक में मंदिर की प्रशासक निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, आईडीए सीईओ विवेक श्रोत्रिय, अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा, मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट और अन्य लोग मौजूद थे।