Khajrana Temple Management Committee : क्या सिर्फ भट्ट परिवार गणेश मंदिर के पुजारी होंगे

मंदिर के विधान के खिलाफ भट्ट परिवार की हाईकोर्ट में याचिका

1378

Khajrana Temple Management Committee

Indore : खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति (Khajrana Temple Management Committee) की बैठक लंबे समय बाद 12 दिसंबर को होने जा रही है। इस बैठक में मुख्य रूप से 40 प्रस्तावों को स्वीकृति के लिए रखा जाएगा। इनमें से प्रमुख रूप से एक प्रस्ताव के तहत खजराना गणेश मंदिर अधिनियम के उप नियमों में संशोधन (Amendment in the bye-laws of the Ganesh Temple Act) का है। जिसके तहत खजराना गणेश मंदिर के भट्ट परिवार द्वारा मांग की गई है कि सिर्फ भट्ट परिवार में जन्मे लोगों को ही मंदिर का पुजारी नियुक्त किया जाए।

Khajrana Temple Management Committee

इसके तहत यह भी व्यवस्था की जाने वाली है कि सिर्फ भट्ट परिवार में जन्मे लोगों को ही आगे भी पुजारी बनाया जा सकेगा। अगर यह प्रस्ताव पारित हो जाता है, तो इस परिवार में नहीं जन्मे पुजारियों को मंदिर की पूजा से बाहर किया जा सकता है। इनमें एक ऐसे वरिष्ठ पुजारी हैं, जो श्रीमती अनीता भट्ट की और से अधिकृत हैं लेकिन वे भट्ट परिवार में नहीं जन्मे हैं।

बताया जाता है कि भट्ट परिवार के पुजारियों ने पहले ही खजराना गणेश मंदिर के विधान के खिलाफ इंदौर हाई कोर्ट में रिट अपील दायर कर रखी है, जो अंतिम सुनवाई में है। एक और जहाँ भट्ट परिवार अधिनियम को नहीं मानना चाहता और इसे निरस्त किए जाने की मांग को लेकर अदालत की शरण में जा चुका है। दूसरी और इस अधिनियम में संशोधन की भी मांग कर रहा है। यह दोनों एक साथ कैसे संभव है।

अभी तक अधिनियम के तहत पांच पुजारियों को पूजन कार्य के लिए (Order for Worship Work to Five Priests) आदेश दिया गया, उसमें स्पष्ट लिखा है कि की पुजारियों को सिर्फ पूजा व्यवस्था के लिए मानदेय पर रखा गया है। पुजारियों को किसी प्रकार का स्वत्व प्राप्त नहीं है। बताया जाता है कि उक्त बैठक में पुजारियों के वेतन को एक लाख से बढ़ाकर 1 लाख 75 हजार करने का भी प्रस्ताव रखा जाएगा।

Also Read: हरिनारायण चारी मिश्रा इंदौर और मकरंद भोपाल के पुलिस कमिश्नर बने, अपर पुलिस आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों के भी आदेश जारी

एक प्रमुख प्रस्ताव यह भी रखा जाने वाला है कि मंदिर समिति एआईसीटीएसएल के सहयोग से एक ऐसी बस चलाना चाहता है, जिससे भक्त एक ही दिन में उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मंडलेश्वर के दर्शन कर सकें। इस बैठक में मंदिर की सफाई सुरक्षा व्यवस्था गौशाला निर्माण सहित 40 प्रस्तावों को स्वीकृति के लिए रखा जाएगा। उप-नियम में संशोधन के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय समिति बनाई गई है। जिसमें मंदिर की प्रशासक नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, अपर आयुक्त वीरभद्र शर्मा, मंदिर के पुजारी पंडित अशोक भट्ट मंदिर के प्रबंधक प्रकाश दुबे शामिल हैं।