AAI सर्वे में खजुराहो एयरपोर्ट देश में नंबर-1, यात्री संतुष्टि में सबसे आगे

134

AAI सर्वे में खजुराहो एयरपोर्ट देश में नंबर-1, यात्री संतुष्टि में सबसे आगे

छतरपुर: मध्यप्रदेश के खजुराहो एयरपोर्ट को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है,एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) द्वारा कराए गए कस्टमर सैटिस्फैक्शन सर्वे 2025 में खजुराहो एयरपोर्ट को देशभर के हवाई अड्डों में पहला स्थान मिला है

AAI के अनुसार, कस्टमर सैटिस्फैक्शन सर्वे – राउंड II (2025) में खजुराहो एयरपोर्ट को स्वच्छता, सुरक्षा, यात्री सुविधाएं, स्टाफ के व्यवहार और समग्र संतुष्टि जैसे प्रमुख मापदंडों पर सर्वाधिक अंक प्राप्त हुए हैं।

IMG 20251226 WA0198

सर्वे में यात्रियों ने विशेष रूप से टर्मिनल की साफ-सफाई, प्रतीक्षा क्षेत्रों की सुविधा, बैगेज डिलीवरी की तेज व्यवस्था और सुरक्षित माहौल की सराहना की। अधिकांश मानकों पर खजुराहो एयरपोर्ट को लगभग पूर्ण अंक मिले हैं।

एयरपोर्ट अधिकारियों ने इस उपलब्धि का श्रेय बेहतर सेवा गुणवत्ता, टीमवर्क और यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देने को दिया है। अधिकारियों का कहना है कि इस उपलब्धि से खजुराहो के पर्यटन और हवाई संपर्क को और मजबूती मिलेगी।