Khajuraho Dance Festival to be Inaugurated Today: 2000 कलाकारों द्वारा कथक कुम्भ में नृत्य की प्रस्तुति!

490

Khajuraho Dance Festival to be Inaugurated Today: 2000 कलाकारों द्वारा कथक कुम्भ में नृत्य की प्रस्तुति!

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

खजुराहो: मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में शाम 4.30 बजे पश्चिमी मंदिर समूह परिसर में 2000 नृत्य कलाकारों द्वारा कथक कुम्भ में कत्थक नृत्य करेंगे,जो गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में शामिल हो सकता है।

इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ.मोहन शाम 7 बजे खजुराहो नृत्य समारोह का शुभारंभ करेंगे, जो इस समारोह का 50 वैन आयोजन होगा,इसलिए संस्कृति विभाग द्वारा इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए इसे स्वर्ण जयंती के रूप में मनाने का निर्णय लिया है जिसमें वृहद आयोजनों की श्रृंखला आयोजित की गई।

 

संस्कृति और विरासत के उत्सव खजुराहो नृत्य समारोह- 2024 का शुभारंभ 20 फरवरी को सायं 07 बजे से होगा,विश्व धरोहर स्थल खजुराहो की धरती एक बार फिर शास्त्रीय नृत्य की गरिमामय प्रस्तुतियों से गुंजायमान होगा।

 

गौरतलब है कि 1975 में खजुराहो नृत्य महोत्सव शुरूआत हुई थी। संस्कृति विभाग द्वारा उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी, भोपाल के माध्यम से खजुराहो में प्रतिवर्ष खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग एवं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की सहभागिता से किया जाता है। पश्चिमी मंदिर समूह परिसर के अंदर चंदेलकालीन कंदारिया महादेव मंदिर तथा देवी जगदंबा मंदिर के मध्य विशाल मुक्ताकाशी मंच पर यह उत्सव 26 फरवरी तक आयोजित होगा।

 

राजेश चौरसिया (छतरपुर)