तिरंगाई रोशनी में नहाये खजुराहो मंदिर

786

तिरंगाई रोशनी में नहाये खजुराहो मंदिर

छतरपुर: आजादी के 75 वें वर्षगांठ होने पर विश्व पर्यटन नगर खजुराहो के मतंगेश्वर बाबा के मंदिरों को आकषर्क तिरंगे की रोशनी में सजाया गया।जो देखने काफ़ी मनमोहक लग रही है, चंदेलकालीन जीवंत कलाकृति तिरंगे के रंग मे देख पर्यटक भी आनंदित हो उठे।

दरअसल खजुराहो के मतंगेश्वर महादेव बाबा मंदिर मे आजादी का उत्सव दिखाई दिया.खजुराहो के चंदेलकालीन मतंगेश्वर महादेव मंदिर मे शनिवार कि रात रात को हर घर तिरंगा अभियान की तर्ज पर मंदिर को तीन रंगों कि लाइट से सजाया गया,तिरंगे की थीम पर मंदिर पर लाइट डाली गई।

 

दरअसल आजादी की 75वीं वर्षगांठ का उत्सव ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाया जा रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़ने को कहा है।