Khandwa Lok Sabha byelection ! अरुण यादव ने खंडवा से दावेदारी छोड़ी!

821

Khandwa Lok Sabha byelection !

खंडवा लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस के सबसे सशक्त उम्मीदवार अरुण यादव ने चुनाव से हाथ खींच लिए। अब वे ये उपचुनाव नहीं लड़ेंगे। अचानक उन्होंने ये फैसला क्यों किया, इसे लेकर अलग अलग कयास लगाए जा रहे हैं।
ये जानकारी उन्होंने एक ट्वीट करके दी।

Khandwa Lok Sabha byelection
अरुण यादव

अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा …

 

Also Read: MP: एक लाख 71 हजार लोगों को PM मोदी देंगे भूमि का हक, हरदा में 6 अक्टूबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम

‘आज कमलनाथ जी, मुकुल वासनिक जी से दिल्ली में व्यक्तिगत तौर पर मिलकर अपने पारिवारिक कारणों से खण्डवा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी प्रत्याशी न बनने को लेकर लिखित जानकारी दे दी है! अब पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाएगी मैं उनके समर्थन में पूर्ण सहयोग करूंगा।