

Khandwa News : महाशिवरात्रि पर्व पर पंधाना में धूमधाम से निकाली भोले की बरात
खंडवा: खंडवा जिले के पंधाना में महाशिवरात्रि पर्व पर LIG कालोनी, में शिव बारात धूमधाम से निकाली। पंधाना में सिद्धेश्वरधाम एल आईजी कालोनी में भोले की बारात कार्यक्रम का आयोजन किया। मंदिर समिति द्वारा भोले की बारात में बालक विहान बरोले को भोले के स्वरूप में एवं टुकटुक भास्करे को पार्वती माता के स्वरूप में तैयार किया गया था।
भोले की बारात में ढोलक ताशों के साथ सभी भक्त धूमधाम से नृत्य करते हुए कालोनी से होते हुवे मुख्य मार्गो से वे होते हुए वापस सिद्धेश्वर धाम पहुंचे। जगह जगह फूल मालाओ, फटाखो से स्वागत किया। मन्दिर समिति के सदस्य मानसिंह गौर, प्रेमलाल गूजर, कैलाश जाधाम, रविंद्र गावशिन्दे, अंकित बरोले, विजयेंद्र ठाकुर, राहुल राठौर, अविनाश बरोले गणेश वास्कले मनोज बारे रुद्राक्ष गीते महिला मण्डल से उमा गुजर, अंतिम गावशिन्दे, सपना बरोले, साधना गौर निकिता भास्करे, पूजा जाधाम प्रियंका राठौर, वैशाली ठाकुर, रजनी गीते उपस्थित रहे ।