Khandwa Police In Action: खरगोन में हुए प्रशासनिक फेरबदल और गुना की घटना के बाद खंडवा पुलिस एक्शन मोड में

1515
Khandwa Police In Action: खरगोन में हुए प्रशासनिक फेरबदल और गुना की घटना के बाद खंडवा पुलिस एक्शन मोड में

खंडवा: गुना की घटना और खरगोन में हुए प्रशासनिक फेरबदल के बाद खंडवा पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई। खंडवा पुलिस ने देर रात अचानक गुंडा पकड़ो अभियान चलाया। इस अभियान में लिस्टेड गुंडो और जिलाबदर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गई।

अचानक से चलाए गए इस अभियान को लेकर सभी चकित रह गए। अभियान के दौरान पुलिस को जिलाबदर आरोपी और वारंटी भी रात में घर पर मिले। जिन्हें पुलिस थाने ले आई।

खंडवा के पड़ोसी जिले खरगोन में दंगो के बाद हुए बड़े प्रसाशनिक उलटफेर और गुना की घटना के बाद खंडवा में गुंडा पकड़ो अभियान के अंतर्गत खंडवा के अलग-अलग इलाकों में तीन थाने की पुलिस ने शनिवार देर रात्रि से लेकर तड़के सुबह तक गुंडों को घर-घर जाकर पकड़ कर थाने लाने का अभियान चलाया।

खंडवा एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर खंडवा के कोतवाली मोघट और पदम नगर थाने की पुलिस द्वारा अलग-अलग इलाकों में सर्चिंग की गई और जो लिस्टेड नामी गुंडे थे जो दिन भर फरार रहकर रात में अपने घर में आकर शरण लेते हैं, जिन्हें कई बार वारंट जारी किया गया है। इसके बावजूद वह थाने में नहीं आते हैं। ऐसे गुंडों की तलाशी के लिए खंडवा एसपी ने रविवार देर रात्रि को पुलिस कंट्रोल रूम में सभी पुलिस जवानों के साथ सभी थाने के थाना प्रभारियों को इकट्ठा किया। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग खंडवा के इलाकों में इन गुंडों को पकड़ने के लिए रवाना किया है।

 

खंडवा कोतवाली थाना प्रभारी बलजीत सिंह विशेष दल बल के साथ खंडवा के कई इलाके जिसमें घासपुरा,इमलीपुरा,भगत सिंह चौक इलाके से गुंडों को पकड़ कर थाने लाए गए। आज रविवार शाम को कोर्ट में इन गुंडों को पेश किया जाएगा।

बता दें कि खंडवा के पड़ोसी जिले खरगोन में सांप्रदायिक हिंसा के बाद दंगा भड़क गया था । फिलहाल वहां पर शांति है। लेकिन इस दंगे के बाद राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खरगोन के जिला कलेक्टर ,पुलिस अधीक्षक एवं एडिशनल एसपी का तबादला कर दिया है। वहीं मध्य-प्रदेश के गुना में हुई घटना को लेकर भी पुलिस सतर्क नजर आ रही है। इसी को लेकर खंडवा में भी अचानक से गुंडा पकड़ो अभियान चलाया गया।