Khargone MP: आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही, मफियाओं में हड़कंप

962

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट 

अवैध कच्ची शराब बनाने के ठिकानों पर आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही, 60 लीटर हाथभट्टी शराब की जब्त, करीब 1100 किलोग्राम महुआ लहान को किया नष्ट, मफियाओं में हड़कंप

खरगोन: खरगोन जिले में अवैध कच्ची शराब बनाने के ठिकानों पर आबकारी विभाग ने छापामार कार्यवाही की है। खरगोन के कोंडापुरा, गंधावड और लिक्खी में कार्यवाही करते हुए करीब 65 हजार रुपये मुल्य की 60 लीटर हाथभट्टी शराब जब्त की। वहीं करीब 1100 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर ही नष्ट कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस कार्यवाही से ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कच्ची शराब बनाने वाले माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

देखिये वीडियो-

 

कलेक्टर अनुग्रह पी और नवागत सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी के निर्देश पर खरगोन वृत प्रभारी उप निरिक्षक सचिन भास्करे की अगुवाई में आबकारी दल ने कार्यवाही को अन्जाम दिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आबकारी विभाग का अवैध शराब को लेकर जिले में अभियान चल रहा है।