Khargone News: 3 मासूम बच्चों की पानी से भरे गड्डे में डूबने से हुई मौत

घर से खेलने के लिए निकले थे तीनों बच्चे, गड्डे में टायर से तैरने की प्रैक्टिस के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा

1179

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन – जिले के ऊन थाना क्षेत्र मोठापुरा गांव में तीन मासूम बच्चों की पानी से भरे गड्डे में डूबने से मौत हो गई। घर से खेलने के लिये तीनों बच्चे निकले थे। पानी से भरे गड्डे में टायर से तैरने की प्रैक्टिस के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ। गायत्री मंदिर के पीछे पानी की टंकी के पास ही गड्डे में डूबने से मासूम बच्चों की मौत हो गई। घर नहीं लौटने पर परिजन जब ढूंढने गए तब तीनों की लाश तैरते हुए गड्डे में मिलने से हड़कंप मच गया। गांव में मातम छा गया।

तीनों मृतक बच्चे विक्रम पिता घनश्याम 8 वर्ष, वंश पिता रविंद्र 9 साल, प्रितेश पिता रामलाल 13 साल के शव को लेकर पुलिस और परिजन जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये लेकर पहुंचे है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। खेल खेल में गड्ढे में गिरने से 3 मासूमों की दर्दनाक मौत को लेकर बताया जा रहा है कि घर के पास ही पेयजल टंकी है। पेयजल टंकी निर्माण के दौरान ही गड्ढा खुदा हुआ था। रिश्तेदारों के ही तीनों बच्चे बताये जा रहे हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है।

एसपी धर्मवीर सिंह ने मीडिया को बताया कि टंकी निर्माण के दौरान जिस एजेंसी ने गड्ढा खुला छोड़ा, उसके खिलाफ जाँच कर कार्यवाही करेंगे। लापरवाह एजेंसी या जो भी दोषी होगा, कार्यवाही की जायेगी।