Khargone News: बाल संप्रेक्षण गृह से भागे नाबालिग आरोपियों में से 4 गिरफ्तार

941
Khargone News: बाल संप्रेक्षण गृह से भागे नाबालिग आरोपियों में से 4 गिरफ्तार

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खंडवा बाल संप्रेक्षण गृह से भागे सात नाबालिग आरोपियो में से चार आरोपियो को बड़वाह पुलिस ने बस से किया गिरफ्तार, कमरे में बने शौचालय की दीवार में होल कर सभी हुए थे फरार, पकड़े गए चार आरोपियों को खंडवा भेजा, बडवाह पुलिस को मिली सफलता

खरगोन: खंडवा के बाल संप्रेक्षण गृह से भागे सात नाबालिग आरोपियो में से चार आरोपियो को खरगोन जिले की बड़वाह पुलिस ने यात्री बस की चेकिंग के दौरान हिरासत में लिया। रविवार की रात कमरे में बने शौचालय की दीवार में होल कर सभी नाबालिग फरार हो गये थे।

पकड़े गए चार आरोपियों को बड़वाह पुलिस ने जिला महिला बाल विकास के प्रभारी अधिकारी के माध्यम से खंडवा भेज दिया है। खरगोन पुलिस की तत्परता से गंभीर अपराध के आरोपी चारो नाबालिग आरोपियों को पकडने की बडी सफलता हासिल हुई है।

एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया की रविवार की रात को खंडवा संप्रेक्षण गृह से सात नाबालिग आरोपियो के भागने की सूचना मिली थी। एएसपी जितेन्द्र सिह पंवार ने बडवाह सहित सभी थानो को नाकेबंदी कर चैकिंग अभियान के निर्देश दिये थे। बड़वाह पुलिस को बस चैकिंग के दौरान बडी सफलता मिली 7 में 4 आरोपीयो को पकडा। चार में तीन नाबालिग आरोपी खरगोन जिले के विभिन्न थानो के गंभीर अपराध के आरोपी है।

एक नाबालिग आरोपी बुरहानपुर जिले का है। पुलिस ने खंडवा जिले को सभी 4 आरोपीयो को सुपुर्द कर दिया। पूरे मामले की विवेचना खंडवा पुलिस कर रही है। बाल संम्प्रेक्षण गृह खण्डवा से भागे चार आरोपीयो को बडवाह पुलिस ने चंद घन्टो में पकडा। बडवाह पुलिस को सूचना मिली थी की भागे गये चार बाल अपचारी बस से भाग रहे है। बसो की चेकिंग के दौरान MPRTC बस क्र MP13-P-8509 से इंदौर की भाग रहे चारो आरोपियो को संदिग्ध अवस्था मे पुलिस चैकिंग के दौरान हिरासत में लिया।