Khargone News: दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत: शहर में शोक का माहौल,डाॅक्टर दीपक तारे  परिवार के तीन सदस्यों की दुखद मृत्यु

1744

Khargone News: दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत: शहर में शोक का माहौल,डाॅक्टर दीपक तारे  परिवार के तीन सदस्यों की दुखद मृत्यु

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

 

Khargone: महाराष्ट्र के शिर्डी पूना मार्ग पर गुहा चिचोली के पास रविवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में खरगोन शहर के चार लोगों की मौत हो जाने के बाद शहर में शोक का माहौल है। आज सभी शवों को खरगोन लाया गया। इस दौरान परिजनों सहित रिश्तेदारों और परिचितों का रो रो कर बुरा हाल था।

स्थानीय सौमित्र नगर निवासी स्वर्गीय डाॅक्टर दीपक तारे के घर जैसे ही एक मासूम सहित एक ही परिवार के तीन शव पहुंचे| लोगों की भीड़ जमा हो गई| हर कोई इस घटना से दुखी था। 7 माह के मासूम पोते लुनय तारे, माँ प्रतिक्षा तारे और दादी रंजना तारे की एक साथ निकली शवयात्रा में सैंकड़ों लोग शामिल हुए।

तीनों का अंतिम संस्कार मुक्तिधाम पर किया गया।

इस दौरान हादसे में एयर बैग खुलने से बचे विपुल तारे ने एक साथ माँ, पत्नी और बेटे का अंतिम संस्कार किया।

दरअसल रविवार को तारे परिवार के लोग शिर्डी दर्शन कर पूना जा रहे थे। इस दौरान शिर्डी से राहुरी की तरफ जाते समय सामने से आ रही महाराष्ट्र परिवहन निगम की बस से कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई।

दर्दनाक एक्सीडेंट में तारे परिवार के तीन सदस्य सहित ड्रायवर जगदीश राठौर की मौत हो गई।

दुर्घटना रविवार की दोपहर साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। हालाँकि सड़क हादसे में बेटा विपुल तारे एयर बैग खुल जाने से बच गया।

बताया जा रहा है कि विपुल और प्रतीक्षा पुणे में नौकरी करते हैं। मेटरनिटी लीव के बाद विपुल अपनी पत्नी और माँ को मासूम बेटे के साथ पूना वापस ड्यूटी ज्वाइन कराने ले जा रहा था, इस दौरान दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।

पूरे शहर में शोक का माहौल था।

गौरतलब है कि तारे परिवार के मुखिया डाॅक्टर दीपक तारे की मौत पिछले वर्ष कोरोना काल मे हो गई थी।

खरगोन के पास कुकडोल गांव के निवासी तारे परिवार पर लगातार दुख का पहाड़ टूट रहा है। स्थानीय निवासी रंजीत सिह डंडीर का कहना है कि तारे परिवार ही नही पूरे शहर में इस दुखद घटना का शोक है।

स्वर्गीय डाॅक्टर दीपक तारे की खरगोन मे अपनी प्रतिष्ठा थी।

स्वर्गीय तारे गरीब वर्ग का नि:शुल्क इलाज करते थे। तारे परिवार की एक साथ निकली शव यात्रा के दौरान शहर में शोक छा गया। ईश्वर इस परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे। शवयात्रा में सैंकड़ों लोग शामिल हुए।