Khargone News: युक्रेन में फंसे सभी 9 छात्र छात्राएँ लौटे, पुलिस प्रशासन ने ली राहत की सांस

SP ने मिठाई खिलाकर किया सम्मान, परिजनों ने सरकार का माना आभार

1005

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के बीच यूक्रेन के खारकीव, कीव सहित विभिन्न शहरों में फंसे खरगोन जिले के सभी 9 छात्र छात्राएं केंद्र सरकार की मदद से सकुशल अपने अपने घर पहुंचने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है। लौटे सभी छात्र छात्राओं का आज एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने मिठाई खिलाकर सम्मान किया।

इस दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी सहित पुलिस प्रशासन का आभार मानने वाले छात्र छात्राओं के परिजनों ने एसपी सिद्धार्थ चौधरी का सम्मान कर पुलिस प्रशासन की मदद के लिये आभार माना।

जिले के विभिन्न शहरों और गांवो में यूक्रेन से पहुंचे बच्चे अपने परिजनों के साथ आज एसपी से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान यूक्रेन में युद्ध के दौरान बीती आपबीती बताई।

 

राहत की खबर है कि खरगोन जिले के सभी 9 बच्चे युक्रेन से सरकार के सहयोग से सकुशल घर लौट आये है। इस दौरान एसपी सिद्धार्थ चौधरी और एएसपी नीरज चौरसिया ने मिठाई खिलाकर सभी बच्चों का सम्मान किया।

 

इस अवसर पर एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने मीडिया को बताया कि बच्चों ने युद्ध के दौरान काफी कठिन समय देखा है लेकिन सरकार बच्चों को सुरक्षित लाने के लिये संकल्पित थी।

 

सरकार की तत्परता से हमारे खरगोन जिले के सभी 9 बच्चे सकुशल वापस आ गये। पुलिस को मिले निर्देशानुसार हमने सरकार को जानकारी देने में सेतु के रूप में मदद की है। आज बच्चों का हमने बुलाकर सम्मान किया है।

 

इधर केन्द्र और राज्य सरकार सहित पुलिस का आभार मानने वाले छात्र छात्राओं का मानना था कि आज हम सरकार की मदद से ही सकुशल वापस लौटे हैं। बहुत कठिन समय हमने देखा है।

पुलिस ने आज हमारा सम्मान किया। हम आभारी है लेकिन पुलिस की मदद और समन्वय से सरकार के माध्यम से ही हम वापस वतन लौटे है। तुषार्थ यादव खरगोन, जाह्नवी बड़वाह, आयुषी पटेल मण्डलेश्वर, प्रतीक पाटीदार घेगांव का कहना है कि सरकार के सहयोग से मौत के मुंह से वापस लौटे है। अपनी पढ़ाई की चिंता है, सरकार को अब हमारी मेडिकल की पढ़ाई को लेकर मदद करना चाहिये।