Khargone News: मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना: जांच के आदेश

कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन और मीडिया में शिकायत के बाद की कार्यवाही, जाॅच मे दोषी पर होगी FIR

1623

खरगोन: मध्य-प्रदेश के खरगोन के जिला कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने सीएम हेल्पलाइन तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में कथित तौर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं और शासकीय कर्मियों की संलिप्तता व भ्रष्टाचार के जांच के आदेश दिए हैं।

आज जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक जिला कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन और अन्य माध्यमों के हवाले से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में कतिपय सामाजिक कार्यकर्ताओं व शासकीय कर्मियों द्वारा अपात्रों के सामूहिक विवाह में कथित तौर पर राशि लेकर रजिस्ट्रेशन कराने की वृहद शिकायतों को लेकर संयुक्त कलेक्टर ओम नारायण सिंह और नगर पालिका की सीएमओ प्रियंका पटेल को संयुक्त रूप से अधिकृत कर जांच के आदेश दिए गये हैं।

images 1654101418036

शिकायतों के मुताबिक दो से पांच पांच हजार रु की राशि लेकर अपात्र युवक और युवतियों का नाम सामूहिक विवाह में रजिस्ट्रेशन कराया गया है और इसके लिए कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं और शासकीय कर्मियों की भूमिका होने की भी बात सामने आई है।

उन्होंने बताया कि शिकायत सत्य पाए जाने पर प्रशासन एफ आई आर दर्ज कराएगा।

जांचकर्ता अधिकारी ओम नारायण सिंह ने बताया कि जिले के बड़वाह, कसरावद ,भगवानपुरा, महेश्वर, गोगावा और खरगोन में 5 मई से 21 मई के दरमियान 531 जोड़ों का विवाह इस योजना के तहत संपन्न हुआ है और 892 जोड़ों का विवाह प्रस्तावित है।

उन्होंने कहा कि संयुक्त जांच दल शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट जिला कलेक्टर को प्रस्तुत करेगा।