Khargone News: प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कहा- दंगाईयों को कड़ी सजा दिलायेगी सरकार

741

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

Khargone: खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर पथराव के बाद आगजनी और हिंसा के बाद भड़के दंगे के बाद पहली बार पीड़ित क्षेत्र संजयनगर पहुंचे प्रदेश के कृषि और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कहा कि दंगाईयों को कड़ी सजा सरकार दिलायेगी।

पथराव, आगजनी और हिंसा के साथ लूटना जघन्य अपराध, आतंकवादी से कम सजा उपद्रवियों को नहीं मिलेगी।

 

प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने बातचीत में कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार पीड़ितों के साथ है। कोई उपद्रवियों को बक्शा नहीं जायेगा। इस दौरान मंत्री को जब पीड़ितों ने बताया दंगे में सब बर्बाद हो गया। दंगाईयों ने सामान लूट लिया, पढ़ाई की पुस्तक जला दी।

इस दौरान मंत्री पटेल ने पीड़ितों की बेटी की शादी और पढ़ाई कराने का भी आश्वासन दिया।

 

संजय नगर में बारबार दंगे को लेकर मंत्री कमल पटेल का कहना था कि अब दंगों की पुनरावृत्ति नहीं होने देगा प्रशासन। कठोर कार्यवाही करेगा प्रशासन।

मौके पर मौजूद कलेक्टर अनुग्रहा पी को मंत्री कमल पटेल ने नुकसानी की वसूली करने और पीड़ितों की आर्थिक क्षतिपूर्ति करने के निर्देश दिये। पीड़ितों से मुलाकात के दौरान प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि सरकार आपके साथ है। जल्द ही सारे आरोपी जेल की सलाखों के पीछे होंगे।