Khargone News: रात के कर्फ्यू में अभी कोई छूट नहीं,177 उपद्रवियों की गिरफ्तारी

589

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

Khargone: खरगोन में रामनवमी के जुलूस के दौरान पथराव आगजनी और भड़की हिंसा के बाद 10 अप्रैल की रात से चल रहे कर्फ्यू में रात के कर्फ्यू में फिलहाल प्रशासन कोई छूट नहीं देगा। आगामी त्यौहार की संवेदनशील स्थिति के मद्देनजर प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। शहर में पेट्रोल पंप भी बंद रहेंगे।

मीडिया से चर्चा के दौरान खरगोन में विशेष रूप से तैनात IPS अधिकारी अंकित जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है।    अंकित जायसवाल का कहना था कि पेट्रोल को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। फिलहाल पेट्रोल पंप नहीं खोले जाएँगे। अक्षय तृतीया को लेकर शादी समारोह पर गाइड को लेकर विचार चल रहा है। धार्मिक स्थल पूरी तरह से बंद रहेंगे।

अंकित जायसवाल ने बताया कि पथराव, आगजनी और हिंसा के बाद अब तक 74 प्रकरण में 177 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। 10 हजार रूपये के इनामी फरार 100 से अधिक उपद्रवियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

शहर में दिन में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक की कर्फ्यू में छूट के दौरान सामान्य स्थिति रहती है। लोग जमकर बाजार में खरीददारी कर रहे हैं। आगामी त्यौहार को लेकर प्रशासन की सख्ती कानून व्यवस्था को लेकर जारी रहेगी।

खरगोन शहर में गुरूवार को भी कर्फ्यू में 9 घंटे की ही छूट पूर्व की तरह सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी। सभी दुकानें इस दौरान खुलेंगी। सभी सेवाओं के साथ बैंक, पोस्ट ऑफिस, कृषि मंडी और बस स्टैंड से बस भी संचालित होगी।