Khargone News: प्रभारी मंत्री के लगाने पर भी नहीं लगा जिला अस्पताल का हेल्पलाइन नंबर, अब होगा एक्शन

99

Khargone News: प्रभारी मंत्री के लगाने पर भी नहीं लगा जिला अस्पताल का हेल्पलाइन नंबर, अब होगा एक्शनओ

खरगोन: खरगोन के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग शनिवार रात निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल का हेल्पलाइन नंबर लगाते रहे ,लेकिन यह बंद पाया गया। अब उन्होंने स्ट्रिक्ट एक्शन के निर्देश दिए हैं।

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग में शनिवार रात्रि जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान दीवाल पर लिखे हुए हेल्पलाइन नंबर को डायल किए जाने पर बंद पाए जाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

 

विश्वास सारंग कल जिला अस्पताल खरगोन का निरीक्षण कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने दीवाल पर हेल्पलाइन नंबर का बोर्ड लगा हुआ देखा. उन्होंने अपने मोबाइल से उसे हेल्पलाइन नंबर को डायल किया तो यह बंद पाया गया. उन्होंने जिला अस्पताल की सिविल सर्जन और सीएमएचओ से पूछा कि जब यह बंद है तो इसके लिखने का क्या फायदा। इस पर अधिकारियों ने उन्हें बताया कि यह व्यवस्था एक आउटसोर्स कंपनी देखती है। विश्वास सारंग ने आउटसोर्स कंपनी के अधिकारियों के उनके निरीक्षण के दौरान उपस्थित नहीं रहने पर भी नाराजगी जताई।

IMG 20251214 WA0019

इसके बाद विश्वास सारंग ने खरगोन जिला कलेक्टर भव्या मित्तल को निर्देश दिए कि वह आउटसोर्स कंपनी पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा नोटिस का जवाब संतोष पद नहीं पाए जाने पर आउटसोर्स कंपनी की सेवाएं टर्मिनेट कर दी जाए।

IMG 20251214 WA0018

इस दौरान खरगोन बड़वानी के लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल और राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुमेर सिंह सोलंकी भी उपस्थित थे। उन्होंने मरीजों से भी मिलकर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया।

पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है कि व्यवस्थाएं सुचारू हों और इसलिए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

प्रभारी मंत्री ने जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता कर विभिन्न निर्देश दिए। उन्होंने मोहन सरकार के 2 साल पूरे होने पर भी पत्रकारों से चर्चा की। उधर जिला कांग्रेस ने बयान जारी कर विश्वास सारंग से किसानों को खाद, फसलों के उचित दाम, सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली और जनता से किए गए वादों के बारे में सवाल पूछे।