Khargone News: अवैध देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस के साथ इन्दौर के 2 कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

894
Fraud : 6.70

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

5 अवैध देशी पिस्टल दो जिंदा कारतूस के साथ इन्दौर के दो कुख्यात बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, उज्जैन के डाॅन दुर्लभ कश्यप की मौत के बाद इंस्टाग्राम, फेसबुक पर लोगों में फैलाते थे दहशत

खरगोन: खरगोन कोतवाली पुलिस ने 5 अवैध देशी पिस्टल के साथ इन्दौर के दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी अवैध पिस्टल की खरीदी करने खरगोन आए थे। पकड़े गये दोनों आरोपियों पर इंदौर सहित भिंड जिले के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन से अधिक दर्ज प्रकरण दर्ज हैं। बदमाश उज्जैन के डाॅन दुर्लभ कश्यप के करीबी भी थे। पुलिस ने कुख्यात आरोपी के पास 5 पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल, पर्स और एटीएम कार्ड भी जब्त किया है। पुलिस बदमाशों से कड़ी पूछताछ कर इनके नटवर्क का पता लगा रही है। आरोपी दुर्लभ की मौत हो जाने के बाद भी इंस्टाग्राम, फेसबुक पर लोगों में दहशत फैलाने का काम करते हैं और दुर्लभ को फ्लो करते थे।

 

मीडिया को खुलासा करते हुए एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि खरगोन थाना प्रभारी बीएल मंडलोई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सिगनूर से हथियार खरीदकर दो बदमाश बुलेट मोटर साइकिल से जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर जैतापुर नहर के पास सघन चेकिंग कर दोनो बदमाशों को पकड़ा। दोनों आरोपी बिना नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल से खरगोन की ओर आ रहे थे। चेकिंग पॉइंट देखकर पलट कर वापस भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गए आरोपी का नाम यज्ञानंत उर्फ कान्हा पिता मनोज लिकार निवासी सुदामा नगर इंदौर और दूसरे आरोपी का नाम शहजादा और अरशद निसार खान 26 वर्ष मंगलेश्वर मार्ग देपालपुर इंदौर का है।

दोनों की तलाशी लेने पर बुलेट चलाने वाले कान्हा के पास कमर से एक देसी पिस्टल मैगजीन निकालकर देखने पर मैगजीन में जिंदा कारतूस पाए गये। आरोपी शहजादा के पास एक पिस्टल पाई गई। पीठ पर टंगे बैग में 3 और पिस्टल मिली। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि तूफान सिंह सिकलीकर से 5 पिस्टल 10 हजार प्रति पिस्टल कुल 50 हजार रूपये में खरीदे हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इनका नेटवर्क पता लगा रही है। दहश्त फैलाने और बड़ी  घटना को अन्जाम देने को लेकर पिस्टल खरीदकर ले जा रहे थे।