
Khargone News: छोटी बहू ही चोर निकली , हुई गिरफ्तार
खरगोन : एक फैमिली में ढाई लाख के जेवर और कैश चोरी के मामले में छोटी बहू को गिरफ्तार किया गया है। चोरी के लिए उसने स्कीम तो जोरदार बनाई लेकिन पुलिस के आगे उसकी दाल नहीं गली।
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के जैतापुर थाना क्षेत्र में 5 लाख की चोरी करने के मामले में फरियादी के छोटे भाई की पत्नी को ही गिरफ्तार किया गया है.
जैतापुर के थाना प्रभारी सुदर्शन कलोसिया ने बताया कि ढाई लाख रुपए के आभूषण और 2.35 लाख रु नगद चोरी करने के मामले में पूजा प्रजापत को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि रविवार को नागझरी के सुनील प्रजापत ने शिकायत की थी उनका पूरा परिवार दोपहर को अपने ईंट भट्टे पर ईंट बनाने गए थे। लौटने पर घर का ताला टूटा हुआ था और आभूषण और नगद गायब मिले थे। उनके घर के बाजू में रहने वाले छोटे भाई के घर की कुंडी भी टूटी हुई मिली।
उन्होंने बताया कि छोटी बहू पूजा पर आरंभ से ही शक था, और पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने ही चोरी की थी। उसने बताया कि सभी के घर से ईंट बनाने चले जाने के बाद सीढ़ी लगाकर सुनील के घर प्रवेश किया था और कैश और जेवर चुरा लिए थे ।
इसके बाद पूजा ने अपने घर का भी दरवाजा तोड़ा और ईंट भट्टे पर आ गई ताकि चोरी की घटना पता चलने पर किसी को उसे पर शक न हो।
सभी के घर लौटने पर पूजा ने सबसे पहले बताया कि उनके घर से ₹25000 चोरी हो गए हैं । और उसी ने शंका जाहिर की कि पड़ोस में सुनील के यहां भी कहीं चोरी तो नहीं हो गई । जब सुनील के घर भी बड़ी चोरी का पता चला तो पुलिस को खबर की गयी।
पूजा को कल अदालत के सामने पेश किया गया जहां से उसे जमानत मिल गई।





