Khargone Stolen Child Recovered: अस्पताल से चोरी नवजात शिशु हुआ बरामद, दो महिलाएं हिरासत में

बच्चा बेचने का मामला भी आया सामने

714

Khargone Stolen Child Recovered: अस्पताल से चोरी नवजात शिशु हुआ बरामद, दो महिलाएं हिरासत में

जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड से (Stolen Child Recovered) चोरी नवजात शिशु को कोतवाली पुलिस ने किया बरामद, बच्चा चोरी करने वाली दो महिलाओ को पुलिस ने लिया हिरासत में, गुरूवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात जिला अस्पताल से बच्चा हुआ था चोरी, मात्र 5 हजार रूपये के लिये की थी चोरी, चोरी करने और खरीदने वाली दोनो महिला को कोतवाली पुलिस ने लिया हिरासत में, महिलाओं से पूछताछ जारी, एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने खुद जिला अस्पताल पहुंचकर परिजनो को बच्चा सौपा,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी महिला, बच्चा बेचने का मामला आया सामने

Khargone Stolen Child Recovered: अस्पताल से चोरी नवजात शिशु हुआ बरामद, दो महिलाएं हिरासत में

खरगोन: खरगोन कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड से चोरी नवजात शिशु को बरामद  (Stolen Child Recovered) करने की बडी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बच्चा चोरी करने वाली दो महिलाओ को भी हिरासत में लिया है।गुरूवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात जिला अस्पताल से चार दिन का नवजात बच्चा चोरी हो गया था। मात्र 5 हजार रूपये के लिये नवजात की चोरी करने और खरीदने वाली दोनो महिला को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

पुलिस आरोपी महिलाओं से पूछताछ कर रही है। इस मामले में और आरोपियो की आशंका के चलते पुलिस महिलाओं से पूछताछ कर रही है।

एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने खुद जिला अस्पताल पहुंचकर परिजनो को नवजात सौपा। परिजनो की खुशी का ठिकाना नही था। पुलिस सहित एक दूसरे को मिठाई खिलाकर परिजनो ने जमकर खुशीयाॅ मनाई। परिजनो का कहना था की आज ही बच्चे का जन्म हुआ है।

गौरतलब है की एक आरोपी महिला जिला अस्पताल से बच्चा चोरी करके ले जाते सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। नवजात की चोरी का मामला बच्चा बेचने के रूप में सामने आ रहा है। मात्र 5 हजार रूपये के लिये आरोपी महिला ने दूसरी आरोपी महिला जिसकी दो लडकियों थी लडके की चाह में नवजात की चोरी करने की घटना को अन्जाम दिया।

जिला अस्पताल नवजात को परिजनो को सौपने पहुंचे एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने मीडिया को बताया की बच्चा चोरी करने के मामले कोतवाली पुलिस ने 24 घन्टे में दो आरोपी महिलाओ को गिरफ्तार किया है। बच्चा चोरी करने वाली महिला का पति जेल में बंद है। आर्थिक तंगी के लिये मात्र 5 हजार के लिये बच्चा चोरी किया। दूसरी आरोपी महिला को दो लडकियाॅ थी उसने नवजात की चोरी कराई थी। सीसीटीवी फुटेज में बच्चा चोरी कर ले जाते महिला कैद हुई थी।

पुलिस ने मुखबिरो की मदद से लगातार 24 घन्टे में ही नवजात की चोरी का खुलासा किया है। इधर बच्चा मिलने की खुशी में पुलिस प्रशासन का शुक्रिया कर रहे बच्चे के नाना राठान आदिवासी भीकनगांव का कहना है की बच्चे का नया जन्म हुआ है। सकुशल बच्चा क्रिसमस के दिन ईशु मसीह के जन्मदिन पर पुलिस ने सौपा है। पुलिस की जितनी तारीफ की जाये कम है। पुलिस ने रात दिन एक कर बच्चे को ढूढ निकाला है। हमे नई जिदगी मिल गई।

Also Read: Omicron Alert: जिनोम सीक्वेंसिंग की 250 सैंपल की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई 

गौरतलब है की तीन दिन पहले गोगांवा थाने के पीपलाई गांव के नेहा संदीप के यहाॅ पहली सन्तान बमनाला अस्पताल में हुई थी। खून की कमी के चलते जिला अस्पताल खरगोन रैफर किया गया था।