Khufiya: ‘खुफिया’ की वह बोल्ड हीरोइन जिसकी तब्बू से ज्यादा हो रही चर्चा

1037
Khufiya:

तब्बू, आशिष विद्यार्थी और अली फजल जैसे कलाकारों के साथ-साथ वामिका गब्बी ने भी लाइमलाइट बटोरी

विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘खुफिया’ हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। फिल्म की कहानी और कलाकारों की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया। अभी यह नेटफ्लिक्स पर ‘ओएमजी 2’ के बाद दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है।

फिल्म में तब्बू, अली फजल और वामिका गब्बी लीड रोल में हैं। इनमें जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वह वामिका गब्बी हैं। उन्होंने फिल्म में बोल्ड सीन से सनसनी फैला दी। वामिका ने अली फजल की पत्नी का रोल किया है। सभी उनके बारे में जानना चाह रहे हैं कि वामिका गब्बी कौन हैं तो इस रिपोर्ट में उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।

Who is Wamiqa Gabbi worked in Khufiya Charlie Chopra Jab We Met and others - 'खुफिया' की वह हीरोइन जिसकी तब्बू से ज्यादा हो रही चर्चा, 'जब वी मेट' में नहीं पहचान

पंजाबी फिल्मों में रहीं सक्रिय
30 साल की वामिका पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। उनका जन्म 1993 में चंडीगड़ में हुआ। वामिका के पिता गोवर्धन गब्बी एक लेखक हैं। वह हिंदी और पंजाबी भाषाओं में लिखते हैं। वामिका अपने पिता के बेहद करीब हैं। उन्होंने उन्हें फिल्मों में आने के लिए हमेशा सपोर्ट किया। बॉलीवुड से पहले वामिका ने पंजाबी इंडस्ट्री में काफी काम किया। फिल्मों के साथ उनके कई म्यूजिक वीडियोज हिट रहे।

X 上的WamiQa Gabbi:「🧨 https://t.co/VhIHvxF6z4」 / X

‘जब वी मेट’ में से डेब्यू
वामिका ने कत्थक की ट्रेनिंग ली हुई है। उन्होंने बहुत छोटी उम्र से काम करना शुरू कर दिया था। उनकी पहली फिल्म 2007 में आई शाहिद कपूर और करीना कपूर के साथ ‘जब वी मेट’ थी। उस वक्त वह केवल 14 साल की थी। उनका रोल बहुत छोटा था तो एक बार में देखकर आप पहचान भी नहीं सकते। वह शाहिद कपूर की साली बनी थीं।

 वेब सीरीज और फिल्मों में बिजी
वामिका को पंजाबी में बड़ा प्रोजेक्ट हनी सिंह के साथ फिल्म ‘तू मेरा 22 मैं तेरा 22’ से मिला। इसके बाद वह उन्होंने कुछ और पंजाबी फिल्में कीं। उनमें दिलजीत सिंह के साथ भी फिल्म थी। वामिका ने तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषाओं में भी फिल्में की हैं। पिछले कुछ समय से वह बॉलीवुड में लगातार सक्रिय हैं। वह विशाल भारद्वाज के साथ एक के बाद एक फिल्म और सीरीज कर रही हैं। विशाल की शॉर्ट फिल्म ‘फुरसत’ में वह ईशान खट्ट के अपोजिट थीं। इसके अलावा डायरेक्टर की वेब सीरीज ‘चार्ली चोपड़ा में लीड रोल किया। वामिका ने अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘जुबली’ में नीलोफर का किरदार निभाया था। उनका यह रोल भी काफी पसंद किया गया। इसमें उन पर फिल्माया गया गाना ‘तेरे मेरे इश्क का’ था।