Kidnapping of Three Girls:रास्ते में बेहोशी अधिक होने के कारण दो लड़कियों को छोड़ भागा

742

Kidnapping of Three Girls:रास्ते में बेहोशी अधिक होने के कारण दो लड़कियों को छोड़ भागा

Kidnapping of Three Girls:मुरैना में मंगलवार को तीन किशोरियों के अपहरण करने का मामला सामने आया है। यह तीनों ही किशोरियों संजय कॉलोनी स्थित एक कोचिंग सेन्टर पर पढ़ने गईं थी। उसके बाद एक बाबा ने उनको प्रसाद दिया जिसे खाकर तीनों बेहोश हो गईं। बेहोशी की हालत में अपहरणकर्ता तीनों को बाइक पर बिठाकर ले गया। छौंदा टोल बैरियर पर उसने दो किशोरियों को उतार दिया और तीसरी लड़की को ले गया।

तीनों किशोरियों संजय कॉलोनी स्थित शिक्षक  के यहां कोचिंग पढ़ने जाया करती थीं। आज भी वे वहां गईं जहां एक बाबा ने उन्हें प्रसाद खाने को दिया। प्रसाद खाकर तीनों लड़कियां बेहोश हो गईं। उसके बाद एक व्यक्ति जिसका नाम भोलू उर्फ लल्ला, निवासी सुहालाल का पुरा उन तीनों लड़कियों को अपनी अपाचे गाड़ी पर बिठाकर ग्वालियर की तरफ ले गया। रास्ते में बेहोशी अधिक होने के कारण दो लड़कियों को उसने छोड़ टोल बैरियर के पास उतार दिया तथा रेनू को अपने साथ ले गया।