4 दिन से पुलिस की कस्टडी में किन्नर नेहा, अब तक नहीं हुई FIR, होगा लिंग परीक्षण

497

4 दिन से पुलिस की कस्टडी में किन्नर नेहा, अब तक नहीं हुई FIR, होगा लिंग परीक्षण

 

भोपाल: राजधानी भोपाल के पास बंगला देशी नागरिक अब्दुल कलाम चार दिन से तलैया पुलिस की कस्टडी में है। उसके पास से पुलिस को फर्जी दस्तावेज और पासपोर्ट भी मिला है। इसके बावजूद भी पुलिस ने अब तक उसके खिलाफ किसी तरह की कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है। ऐसे में पूरी तरह से मामला संदिग्ध होना मालूम हो रहा है। पुलिस अफसरों का कहना है कि अभी जांच चल रही है, और उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में लगी हुई है।

किन्नर से जुडे लोगों से पूछताछ

सूत्रों की माने तो करीब दस साल से बंगलादेशी नागरिक भोपाल में किन्नर बनकर रह रहा था। उसने फर्जी दस्तावेज भी बनवा लिए थे, और पासपोर्ट भी बनवा लिया था। अब पुलिस किन्नर से जुडे लोगों को लगातार हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बताया जाता है कि इन लोगों की मदद से ही किन्नर ने दस्तावेज बनवाए थे। ऐसे में अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह बीते दस सालों में किन-किन घरें में रहा और भोपाल में उसकी किन लोगों ने मद्द की। केंद्रीय जांच एजेंसियों ने भी किन्नर से पूछताछ शुरू कर दी है।

बंगलादेशी पासपोर्ट से भारत में एंट्री

सूत्रों ने बताया कि बंगलादेशी नागरिक ने वैध पासपोर्ट से भारत में एंट्री ली थी। उसके बाद से वह वापस नहीं गया। वह टूरिस्ट विजा पर भोपाल आया और यही बस गया। ऐसे मामले में डीएसपी को जानकारी होना चाहिए, लेकिन वह दस साल तक भोपाल में रहा और किसी को भनक तक नहीं लगी। ऐसे में अब सवाल उठता है कि पीएचक्यू की इंटेलीजेंस शाखा क्या कर रही थी।

किसी सिफारिश पर राशन कार्ड और आधार बने

अब तक की पड़ताल में सामने आया है कि किन्नर नेहा के पास से पासपोर्ट, आधार कार्ड और मतदाता परिचय पत्र मिला है। ये राशन कार्ड किसी सिफारिश पर मिले, इसका भी पुलिस पता लगा रही है। क्योंकि बिना किसी नेता य अफसर की सिफारिश पर राशन कार्ड बनवाना आसान नहीं है। ऐसे में अब यह मामला पूरी तरह से गंभीर होता जा रहा है। यही वजह है कि पुलिस पूरे मामले की जांच गोपनीय तरीके से कर रही है।