Kissa-A-IAS:टीना डाबी के बाद एक और खूबसूरत IAS की दूसरी शादी चर्चा में

2044
Kissa-A-IAS:टीना डाबी के बाद एक और खूबसूरत IAS की दूसरी शादी चर्चा में

Kissa-A-IAS:टीना डाबी के बाद एक और खूबसूरत IAS की दूसरी शादी चर्चा में

इन दिनों खूबसूरत महिला IAS अधिकारी खबरों में कुछ ज्यादा ही छाई हुई हैं। हाल ही में IAS टीना डाबी दूसरी शादी करके चर्चा में रही। एक और महिला IAS के बारे में बात की जाए। वे भी टीना डाबी की तरह काफी खूबसूरत है और उन्होंने भी दूसरी शादी की। ये हैं IAS टॉपर डॉ रेनू राज, जिन्होंने 2014 की UPSC में दूसरी रैंक हासिल की थी। वे केरल के कोट्टायम की रहने वाली हैं। वे पेशे से डॉक्टर हैं।

Kissa-A-IAS:टीना डाबी के बाद एक और खूबसूरत IAS की दूसरी शादी चर्चा में

रेनू ने सेंट टेरेसा के उच्च माध्यमिक विद्यालय चंगनास्सेरी (कोट्टायम) में पढ़ाई की और बाद में कोट्टायम के सरकारी मेडिकल कॉलेज से मेडिकल की डिग्री हासिल की।


Read More… Kissa-A-IPS: KBC Junior में 1 करोड़ जीतने वाले रवि सैनी अब IPS 


IAS अधिकारी बनना रेनू के लिए बचपन का सपना था और फ़िलहाल वे अलाप्पुझा की कलेक्टर हैं। रेनू उन भाग्यशालियों में से एक थीं, जिन्होंने पहली कोशिश में UPSC क्रेक की। रेनू के पिता सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी हैं और मां हाउस वाइफ। रेनू की दोनों बहनें और उनके पति भी पेशे से डॉक्टर हैं। आईएएस का उनका सपना मेडिकल की डिग्री के बाद हाउस सर्जरी के दिनों में मजबूत हुआ, जब वे समाज के अलग अलग तबके के लोगों से मिलीं। उन्होंने महसूस किया कि जीवन की कठोर वास्तविकता यही है। डॉ राज ने जब UPSC की तैयारी शुरू की थी, उस समय वे एक सर्जन के तौर पर काम कर रही थीं। उन्होंने कई इंटरव्यू में जिक्र किया कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों के काम आना चाहती थीं। ऐसे में उनके मन में ख्याल आया कि एक डॉक्टर होने के नाते वे 50 या 100 मरीजों की मदद कर सकती हैं। लेकिन, IAS बनकर उनके एक फैसले से हजारों लोगों को फायदा मिलेगा। इसके बाद उन्होंने UPSC परीक्षा देने का फैसला किया।

Kissa-A-IAS:टीना डाबी के बाद एक और खूबसूरत IAS की दूसरी शादी चर्चा में

उन्होंने बताया कि 2013 से उन्होंने रोज 3-6 घंटे की पढ़ाई शुरू की। डॉक्टरी की प्रैक्टिस के साथ उन्होंने छह-सात महीने तक ऐसा ही शेड्यूल बनाकर पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने फुल टाइम तैयारी करने का फैसला किया। मेंस एग्जाम के बाद उन्होंने फिर से डॉक्टरी प्रैक्टिस शुरू कर दी और इसके लिए उन्हें पढ़ाई के घंटों में कटौती करनी पड़ी, लेकिन इसका असर उन्होंने अपनी तैयारी पर नहीं पड़ने दिया।

Kissa-A-IAS:टीना डाबी के बाद एक और खूबसूरत IAS की दूसरी शादी चर्चा में

कई डॉक्टर और इंजीनियर अपना सुनहरा करियर छोड़कर UPSC Exam में शामिल होते हैं। डॉ रेनू राज भी उनमें से एक हैं। लेकिन, इन्होंने सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी के लिए अपनी नौकरी नहीं छोड़ी। वे काम करते हुए परीक्षा की तैयारी करती रहीं। उन्होंने कुछ ही समय की तैयारी में UPSC की परीक्षा में 2nd रैंक हासिल की। कुछ महीनों की तैयारी के बाद उन्होंने अपने पहले अटेंप्ट में सिविल सर्विस परीक्षा पास कर ली थी। डॉ रेनू राज का नाम देश के सबसे कुशल आईएएस ऑफीसर्स की लिस्ट में लिया जाता है।

Kissa-A-IAS:टीना डाबी के बाद एक और खूबसूरत IAS की दूसरी शादी चर्चा में

डॉ. रेनू राज ने अप्रैल 2022 में केरल राज्य चिकित्सा सेवा निगम के MD श्रीराम वेंकटरमन (IAS Sriram Venkitaraman) से शादी की। उन दोनों ने काफी सादगी के साथ अपने परिजनों के बीच विवाह की रस्में पूरी की थी। श्रीराम वेंकटरमन (Sriram Venkitaraman) की यह पहली शादी है जबकि रेनू राज (Renu Raj) की दूसरी शादी है। इसके पूर्व रेनू ने एक साथी डॉक्टर से शादी की थी, पर बाद उनका तलाक हो गया। IAS श्रीराम वेंकटरमन ने साल 2012 में यूपीएससी परीक्षा दी थी। कमाल की बात है कि उन्होंने भी उस साल परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की थी।