Kissa-A-IAS:Qummer ul Zaman Choudhary : साढ़े 3 लाख बालिकाओं को ‘गुड टच-बैड टच’ सिखाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले IAS अधिकारी 

सुखद संयोग - देश का एकमात्र जिला जहां 6 साल के अंतराल में ससुर और दामाद दोनों कलेक्टर रहे 

1522

Kissa-A-IAS:Qummer ul Zaman Choudhary : साढ़े 3 लाख बालिकाओं को ‘गुड टच-बैड टच’ सिखाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले IAS अधिकारी 

राजस्‍थान कैडर में 2014 बैच के IAS अधिकारी कमर उल जमान चौधरी ने दौसा में कलेक्टर की पदस्थी के दौरान बालिकाओं को यौन उत्पीड़न की घटनाओं से बचाने के लिए कमाल का काम किया है। उन्होंने जिले के 2600 स्कूलों के साढ़े 3 लाख बच्‍चों को ‘गुड टच-बैड टच’ सिखाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। इस उपलब्धि के लिए उनका नाम ‘गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज हुआ है। कमर चौधरी दौसा में कई तरह के आयाम गढ़े, जिसके चलते उन्होंने कुपोषित बच्चों और कुपोषित महिलाओं के लिए काम करते हुए भी उल्लेखनीय काम किया। कमर चौधरी वर्तमान में सीकर के कलेक्टर हैं।

IMG 20241110 WA0005

कलेक्टर कमर चौधरी ने दौसा में अपनी टीम के साथ 2600 स्‍कूलों के साढ़े 3 लाख से ज्‍यादा बच्‍चों को ‘गुड-टच-बैड-टच’ के बारे में सिखाया, समझाया, इससे जुडी कई बातें बताई। इससे फायदा यह हुआ कि भविष्य में बच्चे यौन उत्पीड़न की घटनाओं का शिकार होने से बच सकेंगे। कमर चौधरी के इस काम की सच्चाई जांचने के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (लंदन) की टीम दौसा पहुंची थी। उसने दौसा प्रशासन के इस अनोखे अभियान की जांच की और इसे सही पाया। इसके बाद उनका नाम गिनीज वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया।

11 मार्च 1987 को जन्मे कमर चौधरी मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। उनकी शिक्षा एनआईटी श्रीनगर से हुई। उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री के बाद यूपीएससी क्रैक किया।

IMG 20241110 WA0006

कमर चौधरी दौसा कलेक्टर से पहले जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्‍त रह चुके हैं। 2014 बैच के IAS अधिकारी कमर चौधरी ने भरतपुर के सहायक कलेक्टर पद से राजस्‍थान कैडर में सर्विस शुरू की। वे गिरवा उदयपुर के एसडीएम भी रहे। उनकी पहली पोस्टिंग भरतपुर में हुई थी। अब तक वे लगभग 8-9 जगह पोस्टेड रह चुके हैं। उदयपुर पोस्टिंग के दौरान उन्हें पहली बार स्मार्ट सिटी का अनुभव हुआ, जो उनके जीवन का फर्स्ट अचीवमेंट भी रहा। उदयपुर के स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट के मामले में उन्हें कई तरह के अनुभव हुए।

IMG 20241110 WA0007

जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने बच्चों को ‘गुड टच-बैड टच’ की समझाइश देने के अलावा लगभग 2700 बच्चों को कुपोषण से भी बाहर निकालने का काम किया। इसके लिए बाकायदा एक ऐप बनाकर उन बच्चों को ट्रैक किया गया। एनीमिक महिलाओं पर काम करते हुए उन महिलाओं को भी उसी ऐप से जोड़ा, जो कुपोषित बच्चों के लिए बनाई गई थी। लगभग 4 लाख महिलाओं का सर्वे करके एनीमिक और अनएनिमिक के सर्वे के दौरान वेरीफाई किया गया। इन लोगों का खाने-पीने का बैलेंस किस तरह रहे कि ये लोग इस कुपोषण से बाहर निकले। इसके अलावा जल पुनर्भरण योजना के लिए भी कमर चौधरी ने उल्लेखनीय काम किया। इसके तहत ‘हर घर जल जरूरी’ योजना पर काम किया।

IMG 20241110 WA0009

इसे संयोग माना जा सकता सकता है कि कमर चौधरी जिस दौसा में पहली बार कलेक्टर बने, वहीं 6 साल पहले उनके ससुर अशफाक हुसैन कलेक्टर थे। तब उनकी बेटी फरहा हुसैन ने यूपीएससी एग्जाम पास की और आईआरएस ऑफिसर बनी थे। इसके बाद फरहा हुसैन की शादी कमर उल जमाल चौधरी से हुई। पूरे देश में संभवत है यह एकमात्र सुखद संयोग ही कहा जाएगा कि जिस सीट पर ससुर ने कलेक्टर के रूप में काम किया, वहीं दामाद ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाई। कमर उल जमान चौधरी को दौसा कलेक्टर के तौर पर वही आवास मिला था, जो कभी उनके ससुर अशफाक हुसैन के पास हुआ करता था।

IMG 20241110 WA0008

सीकर कलेक्टर के रूप में भी वे काफी लोकप्रिय हैं। सीकर में भी कमर चौधरी की वर्किंग स्टाइल जनता को भा रही है। वे मॉर्निंग वॉक के दौरान भी फरियाद सुनते हैं और डिनर के बाद टहलते हुए भी जनता की शिकायतें सुन लेते हैं। जनता के लिए आसान उपलब्धता रखी गई कि ऑफिस में आने वाले को पर्ची देने की जरुरत नहीं, वे सीधे मिल सकते हैं। महिलाओं और बच्चों के मामले हों तो बाहर ही आ जाते हैं। कई बार तो वे फर्श पर ही बैठ जाते हैं और फरियाद सुनते हैं। इसके अलावा बिना किसी पूर्व सूचनाओं के किसी भी सरकारी दफ्तर में पहुंच जाते हैं।

Author profile
Suresh Tiwari
सुरेश तिवारी

MEDIAWALA न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक सुरेश तिवारी मीडिया के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है। वे मध्यप्रदेश् शासन के पूर्व जनसंपर्क संचालक और मध्यप्रदेश माध्यम के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रहने के साथ ही एक कुशल प्रशासनिक अधिकारी और प्रखर मीडिया पर्सन हैं। जनसंपर्क विभाग के कार्यकाल के दौरान श्री तिवारी ने जहां समकालीन पत्रकारों से प्रगाढ़ आत्मीय रिश्ते बनाकर सकारात्मक पत्रकारिता के क्षेत्र में महती भूमिका निभाई, वहीं नए पत्रकारों को तैयार कर उन्हें तराशने का काम भी किया। mediawala.in वैसे तो प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खबरों को तेज गति से प्रस्तुत करती है लेकिन मुख्य फोकस पॉलिटिक्स और ब्यूरोक्रेसी की खबरों पर होता है। मीडियावाला पोर्टल पिछले सालों में सोशल मीडिया के क्षेत्र में न सिर्फ मध्यप्रदेश वरन देश में अपनी विशेष पहचान बनाने में कामयाब रहा है।