Kissa-A-IPS: IPS Tanushri: कश्मीर में पुलिस की चुनौती भरी सेवा में जांबाजी दिखाती एक महिला!  

729

Kissa-A-IPS: IPS Tanushri: कश्मीर में पुलिस की चुनौती भरी सेवा में जांबाजी दिखाती एक महिला!  

सुरेश तिवारी 

कश्मीर देश के इलाकों में है, जहां पुलिस की नौकरी आसान नहीं है। इसलिए कि यहां हर कदम पर खतरा मंडराता है। ऐसे में पुलिस को हर कदम पर सावधानी बरतना पड़ती है। ऐसे में यदि पुलिस अधिकारी कोई महिला हो, तो चौंकना स्वाभाविक है। कश्मीर में SP और SSP अधिकारी के रूप में सेवा देने वाली IPS अधिकारी तनुश्री कश्मीर में एक चर्चित चेहरा है। उनकी जांबाजी के किस्से और रील वायरल होती रहती हैं। लेकिन उनका इस ऊंचाई तक पहुंचना भी अपने आप में किसी दिलचस्प किस्से से कम नहीं है।

Kissa-A-IPS: IPS Tanushri: कश्मीर में पुलिस की चुनौती भरी सेवा में जांबाजी दिखाती एक महिला!  

उन्होंने शादी के बाद सिविल सेवा परीक्षा क्रैक की और IPS बनी। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पहले ही अटेम्प्ट में पास कर ली थी। यह परीक्षा पास करना कई लोगों का सपना होता है। लेकिन कुछ ही लोग अपनी मेहनत और लगन से ही इस सफलता को हासिल कर पाते हैं। तनुश्री ऐसी ही सफल उम्मीदवारों में हैं। उन्होंने 2016 में यूपीएससी की परीक्षा दी और आईपीएस अफसर बनी।

Kissa-A-IPS: IPS Tanushri: कश्मीर में पुलिस की चुनौती भरी सेवा में जांबाजी दिखाती एक महिला!  

2016 में यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद तनुश्री को साल 2017 में इंडियन पुलिस सर्विस और AGMUT कैडर मिला। 2017 बैच की अफसर शोपियां, जम्मू और कश्मीर में सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) के तौर पर काम कर चुकी हैं। इसके अलावा कश्मीर में स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) की सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SP) रही हैं। जो कश्मीर कानून व्यवस्था और आतंकी हमलों को लेकर बहुत संवेदनशील माना जाता है, वहां तनु श्री ने कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने का चुनौती भरा काम किया।

Kissa-A-IPS: IPS Tanushri: कश्मीर में पुलिस की चुनौती भरी सेवा में जांबाजी दिखाती एक महिला!  

तनुश्री अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देती हैं। उनके पिता रिटायर्ड DIG हैं और उनके लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहे। पिता सुबोध कुमार और मां नीलम प्रसाद दोनों तनु श्री की सफलता पर बेहद खुश हैं। उनकी बहन भी सीआरपीएफ में कमांडेंट के पद पर रही। तनुश्री की प्रेरणादायक कहानी कई लोगों को प्रेरित करती है। सीआरपीएफ अफसर से आईपीएस अफसर बनने तक का उनका सफर उनकी मजबूत इच्छाशक्ति और मेहनत को दर्शाता है। वह तैयारी करने वाले कई उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने जिस तरह से अपने निजी जीवन को संभाला और अपने लक्ष्यों को हासिल किया, वह काबिले तारीफ है।

Kissa-A-IPS: IPS Tanushri: कश्मीर में पुलिस की चुनौती भरी सेवा में जांबाजी दिखाती एक महिला!  

तनुश्री ने 2014 में सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के तौर पर अपना करियर शुरू किया। 2015 में उनका विवाह हो गया। घर गृहस्थी में घिरने के बाद भी आयकर विभाग की परीक्षा पास की, लेकिन आयकर विभाग में अपनी सेवा नहीं दी और यूपीएससी की तैयारी की। उन्हें UPSC परीक्षा की तैयारी के लिए घर की जिम्मेदारियों को संभालने में मुश्किल हुई। लेकिन, उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा देने की इच्छा शक्ति के साथ घर की जिम्मेदारियों को निभाना सीखा। चुनौतियों कम नहीं थी, इसके बावजूद, उनकी मेहनत रंग लाई और वे 2016 में यूपीएससी क्रैक करने में कामयाब रही।


Kissa-A-IPS: IPS Amrit Jain: बहुत दिलचस्प है इस IPS अफसर की कहानी, 4 बार क्रैक की UPSC, बनना चाहते थे IAS  


तनुश्री का जन्म 24 अप्रैल 1987 को बिहार में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा मोतिहारी में पूरी की। उन्होंने 12वीं बोकारो के डीएवी पब्लिक स्कूल से पास की। फिर वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली चली गईं। तनुश्री ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से इतिहास (ऑनर्स) में बीए किया। यहीं से उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी शुरू की।

Kissa-A-IPS: IPS Tanushri: कश्मीर में पुलिस की चुनौती भरी सेवा में जांबाजी दिखाती एक महिला!  

कई लोगों को आश्चर्य होता है, कि उन्होंने शादी के बाद यूपीएससी कैसे पास की और परिवार और पुलिस सेवा में तालमेल कैसे बैठाते हैं। पर, अब किसी महिला का इस तरह की चुनौती वाली नौकरी करना सामान्य बात है। अब वो समय नहीं रहा, जब शादी के बाद औरतें सारे काम छोड़कर घर परिवार संभालने में लग जाती थीं। उन्हें अपने सपनों का दम घोटना पड़ता था। आज के समय में कई औरतों ने इस सोच को गलत साबित किया। उन्होंने नौकरी और परिवार दोनों को अच्छे से संभाला और शादी के बाद भी करियर में बड़ी सफलता हासिल कीं।

जम्मू कश्मीर जैसे अति संवेदनशील राज्य में बतौर आईपीएस अपनी सेवाएं दे रही तनुश्री शोपियां जैसे जिले में एसएसपी के तौर पर तैनात रह चुकी है। तनुश्री सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव है। इंस्टाग्राम पर उनके डेढ़ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है। वे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स साझा किया करती हैं। फ़िलहाल वे स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) की हेडक्वार्टर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SP) हैं।