Kissa -A- IPS
KBC Junior में 1 करोड़ जीतने वाले रवि सैनी अब IPS
‘होनहार बिरवान के होत चिकने पात’ ये बहुत पुरानी कहावत है! लेकिन, इसे जिन लोगों ने चरितार्थ किया उनमें रवि मोहन सैनी भी हैं, जिन्होंने अमिताभ बच्चन के होस्ट वाले ‘कौन बनेगा करोड़पति जूनियर’ कार्यक्रम में एक करोड़ रुपए जीते थे। तब उनकी प्रतिभा को एक करोड़ रुपए जीतने तक सीमित समझा जा रहा था, पर अब वे जिस ओहदे पर हैं, उसे देखकर कहा जा सकता है कि वे वास्तव में होनहार बिरवान ही हैं, जिनकी पहचान पहली बार अमिताभ के शो में हुई थी। फ़िलहाल वे गुजरात के पोरबंदर में बतौर SP तैनात है!
उनकी कहानी की शुरुआत होती है 2001 से जब 14 साल का एक बच्चा ‘केबीसी जूनियर’ में पहुंचा था। इस तेज तर्रार बच्चे ने पूछे गए 15 सवालों के सही जवाब देकर वहां से एक करोड़ की राशि जीत ली थी। इस बच्चे का नाम था रवि सैनी, जिसने बाद में UPSC की सिविल परीक्षा पास की और अब वे IPS ऑफिसर बन गए।
शुरू से ही रवि पढाई में काफी होशियार थे और पापा की तरह ही कुछ करना चाहते थे। तब वे 10वीं में थे, वे KBC Junior में पहुंचे थे। रवि सैनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे ‘केबीसी जूनियर’ में सिर्फ इसलिए भाग्य आजमाना चाहते थे कि उन्हें अमिताभ बच्चन से मिलना था। वहां मिली सफलता से रवि का आत्मविश्वास बढ़ा और वे जीवन के हर क्षेत्र में सफल रहे। स्कूल में हमेशा अव्वल रहने वाले रवि सैनी IPS तो बने, लेकिन इससे पहले उन्होंने MBBS की भी पढ़ाई की।
रवि सैनी का नाम सुनकर गुजरात के कच्छ इलाके के खूंखार अपराधी भी कांपते है। राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले रवि सैनी IPS अधिकारी है और गुजरात के पोरबंदर में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत हैं। लेकिन, रवि सैनी की कामयाबी का परिचय इतना ही नहीं है। पिता नौसेना के रिटायर्ड अफसर हैं। कई जगह पोस्टिंग की वजह से उनकी स्कूली पढ़ाई आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के नौसेना पब्लिक स्कूल से हुई। वे अपने पूरे एकेडमिक करियर में टॉपर रहे हैं। 12वीं के बाद रवि मोहन सैनी ने जयपुर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया और MBBS किया। ख़ास बात ये कि सैनी ने बाद में सेल्फ स्टडी के दम पर सिविल सर्विस की परीक्षा पास की।
रवि ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने जयपुर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज से MBBS किया। इसके बाद उन्होंने इंटर्नशिप भी की और फिर UPSC परीक्षा क्लियर की। उन्होंने बताया था कि उनके पापा नेवी में थे और उनसे ही प्रेरित होकर उन्होंने पुलिस फोर्स जॉइन करने का फैसला किया। हालांकि, रवि सैनी पहली बार साल 2012 में UPSC की परीक्षा में बैठे! लेकिन, वे मेन एग्जाम क्लियर नहीं कर पाए। इसके बाद साल 2013 में उन्होंने फिर कोशिश की और वे भारतीय डाक और दूरसंचार विभाग में अकाउंट्स एंड फाइनेंस सर्विस के लिए सिलेक्ट हो गए। इसके बाद साल 2014 में फिर उन्होंने यह परीक्षा दी और IPS के लिए क्वालीफाई हो गए। ऑल इंडिया में उन्हें 461 वीं रैंक मिली।